नोएडा में छुट्टी की फर्जी खबर फैलाने के मामले में दो छात्र हिरासत में, डीएम के पुराने पत्र को एडिट करके फैलाया था अफवाह

By भाषा | Updated: December 24, 2019 03:57 IST2019-12-24T03:57:30+5:302019-12-24T03:57:30+5:30

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इस मामले में रविवार देर रात को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि सोमवार व मंगलवार को जनपद के कोई भी स्कूल और कॉलेज बंद नहीं है।

Two students in custody for spreading fake news of leave in Noida, rumored to have edited old DM's letter | नोएडा में छुट्टी की फर्जी खबर फैलाने के मामले में दो छात्र हिरासत में, डीएम के पुराने पत्र को एडिट करके फैलाया था अफवाह

नोएडा में छुट्टी की फर्जी खबर फैलाने के मामले में दो छात्र हिरासत में, डीएम के पुराने पत्र को एडिट करके फैलाया था अफवाह

Highlightsथाना सेक्टर 20 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सेक्टर 12 स्थित एक नामी स्कूल के 2 छात्रों को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों छात्रों ने पुलिस को बताया है कि ठंड में छुट्टी मनाने और मौज मस्ती के लिए उन्होंने एक ऑनलाइन ऐप से डीएम के पुराने पत्र को एडिट करके नया बनाया था।

नोएडा के एक नामी स्कूल के 2 छात्रों ने क कथित तौर पर शरारत करते हुए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी के फर्जी आदेश से सोशल मीडिया पर छुट्टी की सूचना जारी कर दी। इस मामले में सोमवार देर रात को जिलाधिकारी के स्टेनो ने थाना सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने 2 छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

नगर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि रविवार देर रात को सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी का एक आदेश तेजी से वायरल हुआ। जिसमें यह कहा गया था कि 23 व 24 दिसंबर को जनपद के सभी स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे। यह आदेश जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। 

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इस मामले में रविवार देर रात को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि सोमवार व मंगलवार को जनपद के कोई भी स्कूल और कॉलेज बंद नहीं है। एसपी ने बताया कि इस मामले में सोमवार देर रात को जिलाधिकारी सिंहर के स्टेनो ने थाना सेक्टर 20 पुलिस से शिकायत की है कि कुछ अज्ञात लोगों ने जिलाधिकारी के फर्जी आदेश को सोशल मीडिया पर वायरल कर, कानून व्यवस्था को चुनौती दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सेक्टर 12 स्थित एक नामी स्कूल के 2 छात्रों को हिरासत में लिया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों छात्रों ने पुलिस को बताया है कि ठंड में छुट्टी मनाने और मौज मस्ती के लिए उन्होंने एक ऑनलाइन ऐप से डीएम के पुराने पत्र को एडिट करके नया बनाया था। उन्होंने डीएम गौतमबुद्ध नगर का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाया तथा फर्जी लेटर पैड पर छुट्टी लिखकर वायरल कर दिया। उन्होंने बताया कि दोनों छात्रों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। 

Web Title: Two students in custody for spreading fake news of leave in Noida, rumored to have edited old DM's letter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे