गाय चोरी के शक में पश्चिम बंगाल में भीड़ ने दो लोगों की पीट-पीट कर की हत्या, 14 लोग हुए गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 22, 2019 11:21 AM2019-11-22T11:21:28+5:302019-11-22T11:21:28+5:30

पुलिस ने बताया कि भीड़ ने वैन रोकी और उसमें गायों को देखा। लोगों ने दावा किया कि ये गाएं कुछ दिन पहले इलाके से चुरा ली गई थीं।

Two people beaten to death by mob in West Bengal on suspicion of animal theft | गाय चोरी के शक में पश्चिम बंगाल में भीड़ ने दो लोगों की पीट-पीट कर की हत्या, 14 लोग हुए गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsशक के संदेह में आए दोनों लोगों की पहले पिटाई की गई और फिर उनकी गाड़ी को आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई।

कूचबिहार जिले में पशु चोरी के संदेह में भीड़ ने दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी और इस मामले में कथित संलिप्तता को लेकर 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि रबीउल इस्लाम और प्रकाश दास एक वैन से दो गायों को लेकर जा रहे थे तभी माथाबांगला क्षेत्र में बृहस्पतिवार को यह घटना हुई।

पुलिस ने बताया कि भीड़ ने वैन रोकी और उसमें गायों को देखा। लोगों ने दावा किया कि ये गाएं कुछ दिन पहले इलाके से चुरा ली गई थीं और उन्हें पशु तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। भीड़ ने दोनों से पूछा कि वे कहां से आए हैं।

इसके बाद उन्होंने दोनों की पिटाई की और वैन को आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। पश्चिम बंगाल विधानसभा ने हाल में पश्चिम बंगाल (भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने की रोकथाम) अधिनियम, 2019 पारित किया था जिसे राज्यपाल की मंजूरी मिलने का इंतजार है। 

Web Title: Two people beaten to death by mob in West Bengal on suspicion of animal theft

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे