लाइव न्यूज़ :

एक साल से दो नाबालिग बहनों से दंबग कर रहे थे रेप, गर्भवती होने पर पीड़िताओं ने बताई आपबीती

By एस पी सिन्हा | Updated: August 5, 2018 16:44 IST

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला रातु थाना क्षेत्र का है, जहां गांव के ही दो दबंगों पर एक साल पहले दुष्कर्म का आरोप है। मामले को पंचायत स्तर पर ही दबाने की कोशिश की गई, लेकिन मामला उस वक्त उजागर हुआ जब 16 साल की बच्ची ने कांके सामुदायिक अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया। 

Open in App

रांची, 05 अगस्तःझारखंड की राजधानी रांची में एक साथ दो नाबालिग बहनों के साथ बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है। हालांकि, यह मामला तब सामने आया जब दोनों में से एक नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद पीड़िता ने अपने साथ हुई पूरी वारदात की जानकारी दी। जिस पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया है उसकी उम्र 16 वर्ष है और छोटी बहन 15 वर्ष की है। वहीं उसकी छोटी बहन भी गर्भवती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला रातु थाना क्षेत्र का है, जहां गांव के ही दो दबंगों पर एक साल पहले दुष्कर्म का आरोप है। मामले को पंचायत स्तर पर ही दबाने की कोशिश की गई, लेकिन मामला उस वक्त उजागर हुआ जब 16 साल की बच्ची ने कांके सामुदायिक अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया। 

वहीं, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उचित कानूनी कार्रवाई की बात भी कह रही है। बताया जा रहा है कि दबंग परिवार से ताल्लुक रखने वाले 2 युवकों ने रातु स्थित अपने ही गांव की दो सगी बहनों को निशाना बनाया और उनके साथ जबरदस्ती की। 16 वर्षीय पीड़िता ने बताया है कि करीब एक वर्ष पहले रातू थाना क्षेत्र का रहने वाला बुलेज अंसारी ने स्कूल से घर लौटने के क्रम में पकड़ लिया और स्कूल के पीछे एकांत जगह ले जाकर दुष्कर्म किया और कहा कि मैं तुमसे शादी कर लूंगा। इसके बाद उसने कई बार दुष्कर्म किया। 

इसी तरह छोटी बहन से फुटकलटोली निवासी मोजीम अंसारी ने दुष्कर्म किया। बुलेज और मोजीम दोनों आपस में परिचित हैं। पीड़िता के अनुसार, घटना के बाद पूरे परिवार के साथ इसी वर्ष अप्रैल माह में रातू थाना पहुंची थी। इस पर रातू पुलिस ने पंचायत में मामला सुलझाने के लिए भेज दिया था। पीड़िता और उसके पिता फुटकलटोली के सदर के पास पहुंचे थे। सदर ने आरोपी का सहयोग करते हुए लीपापोती कर दी। इससे वह भटकती रही। पिता एक गैरेज में काम करते हैं। मां घरों में दाई का काम करती है। चार बहनों में बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। दो से दुष्कर्म हुआ। तीसरी दस वर्ष की है और एक छोटा भाई आठ वर्ष का है। 

गरीबी की वजह से थाना से लेकर पंचायत तक के लोगों ने अनदेखी की। इसके बाद दोनों पीड़िताएं निर्मल हृदय पहुंची थीं। दोनों को आरोपी पक्ष के लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचकर गर्भपात कराने के लिए भेजा था। अस्पताल की नर्सों ने गर्भपात से मना करते हुए निर्मल हृदय भेज दिया। निर्मल हृदय में बच्चों की बिक्री प्रकरण सामने आने के बाद उसे नहीं रखा गया। इसके बाद वह कांके स्थित नारी निकेतन पहुंच गई। वहीं बच्चे का जन्म हुआ। 

बताया जा रहा है कि बच्चे के जन्म के बाद दो युवक अस्पताल में उसे खरीदने पहुंचे थे, लेकिन अस्पताल कर्मियों ने उन्हें भगा दिया था। मामला पुलिस के पास पहुंचने के बाद पीड़िता के रातू स्थित गांव में मारपीट करने आरोपी पक्ष के लोग पहुंच गए। इसके बाद घर में अकेली पाकर पीड़िता की बड़ी बहन से मारपीट की गई और धमकी दी गई। सूचना मिलने पर रातू पुलिस पहुंची। 

इससे पहले सभी भाग चुके थे। छोटी बहन का पुलिस ने बयान नहीं लिया है। वह भी कांके के नारी निकेतन में भर्ती है। वह गर्भवती है। पीड़िता के पिता के मुताबिक कांके पुलिस को उन्होंने छोटी बहन के मामले में केस कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। 

पीड़िता के पिता का कहना है कि वे काफी गरीब हैं और जब मामले की उन्हें जानकारी हुई तो उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन परिवार का मोह सामने आ गया। फिर मामले को लेकर पंचायत में गए, लेकिन इंसाफ नहीं मिला, लेकिन दबंगों से मार जरूर मिली। वहीं, बदनामी से बचने के लिए दोनों बच्चियों को निर्मल हृदय में दाखिल कराया, लेकिन वहां से भी बच्चियों की नामकुम शिफ्ट कर दिया गया और अब एक बच्ची की गोद में बच्चा है। 

वहीं, दुष्कर्म की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मामले में एक पीड़िता का बयान दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरी पीड़िता का बयान नारी निकेतन से लेने की बात पुलिस कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी ने कहा कि मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

टॅग्स :रेपझारखंड
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

क्राइम अलर्टकांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकूट्टथिल ने की हैवानियत, गर्भावस्था के समय कई बार रेप, रिश्ता सार्वजनिक किया तो वीडियो करेंगे वायरल, कार में गर्भपात की गोलियां दीं

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा