दिल्ली: चांदनी चौक में 2 सगे भाइयों ने एक साथ की आत्महत्या, कोरोना काल में बिजनेस बंद होने से थे परेशान

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 26, 2020 20:47 IST2020-08-26T20:47:04+5:302020-08-26T20:47:04+5:30

देश में मार्च महीने के आखिरी से दो महीनों के लिए लॉकडाउन लागू रहा। उसके बाद सरकार ने अनलॉक के दिशा-निर्देश जारी किए लेकिन इसमें भी कई तरह की पाबंदियां थी।

Two jeweller brothers hang self in Chandni Chowk Delhi due to poor financial condition in suicide note | दिल्ली: चांदनी चौक में 2 सगे भाइयों ने एक साथ की आत्महत्या, कोरोना काल में बिजनेस बंद होने से थे परेशान

दिल्ली पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदोनों भाइ जूलरी का बिजनेस करते थे और उनपर बहुत ज्यादा कर्ज था।दोनों भाइयों ने जब आत्महत्या की तो उनके पिता घर के पहले माले पर थे और सुसाइट तीसरे माले पर की गई।

नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी चौक में दो सगे भाइयों ने एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों भाई जूलरी का बिजनेस करते थे लेकिन कोरोना लॉकडाउन के दौरान उनका काम बिल्कुल बंद हो गया था। दोनों भाइयों के ऊपर लोन भी ज्यादा था। इसी की वजह से दोनों भाइयों ने आत्महत्या कर ली है। 

घटना बुधवार (26 अगस्त) शाम 3 बजे की है। पीड़ितों की पहचान 42 वर्षीय अर्पित गुप्ता और 47 वर्षीय अंकित गुप्ता के रूप में हुई है। 42 वर्षीय अर्पित गुप्ता शादीशुदा नहीं था। वहीं अंकित गुप्ता की पत्नी और दो बेटे थे। 

टाइम्स नाउ के मुताबिक दोनों भाइयों ने तीसरे माले पर आत्महत्या की है। उसक वक्त दोनों भाइयों के पिता पहले माले थे। लेकिन उनको इस बारे में कोई भनक नहीं लगी। मृतक कृष्णा ज्वैलर्स के मालिक थे। इनकी एक दुकान चांदनी चौक के मालीवाड़ा में थी। पीड़ित लोग सीताराम बाजार के निवासी हैं। 

मौके से मिला सुसाइड नोट 

सीताराम बाजार में दोनों भाइयों की दुकान मालीवाड़ा में थी। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइट नोट में किसी के भी नाम का जिक्र नहीं है। लेकिन सुसाइड नोट में उन्होंने अपने बिजनेस बंद होने की बात कही थी। उन्होंने नोट में लिखा था कि  वे अपने खराब आर्थिक हालातों की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं।

दोनों भाइयों पर बहुत ज्यादा कर्ज था। उनको बिजनेस में भी लगातार घाटा हो रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। 

Web Title: Two jeweller brothers hang self in Chandni Chowk Delhi due to poor financial condition in suicide note

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे