मध्य प्रदेश: देवास के जिला अस्पताल से नवजात बच्ची चोरी, परिजनों ने किया हंगामा, तलाश में जुटी पुलिस की 27 टीमें

By नितिन गुप्ता | Published: April 22, 2022 03:33 PM2022-04-22T15:33:58+5:302022-04-22T15:33:58+5:30

20 अप्रैल को महिला ने बेटी को जन्म दिया। गुरुवार करीब 3.30 बजे उसकी नींद खुली तो बच्ची बेड पर नही थी। इसके बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में बच्ची को तलाश किया और पुलिस को सूचना दी। 

two days old girl stolen from dewas district hospital family created a ruckus in dewas MP | मध्य प्रदेश: देवास के जिला अस्पताल से नवजात बच्ची चोरी, परिजनों ने किया हंगामा, तलाश में जुटी पुलिस की 27 टीमें

मध्य प्रदेश: देवास के जिला अस्पताल से नवजात बच्ची चोरी, परिजनों ने किया हंगामा, तलाश में जुटी पुलिस की 27 टीमें

Highlightsबच्ची चोरी होने के बाद कलेक्टोरेट ऑफिस में परिजनों ने किया हंगामा जांच में जुटी पुलिस, बच्ची को ढूंढने के लिए बनाई गई हैं 27 टीमें

देवास:मध्य प्रदेश के देवास जिला अस्पताल में गुरुवार रात को वार्ड से दो दिन की बच्ची चोरी हो गई। घटना के बाद स्वजनों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने अस्पताल के बाहर और एबी रोड पर चक्काजाम कर दिया। गुस्साएं परिजनों ने सीएमएचओ कार्यालय के साथ कलेक्टोरेट कार्यालय में भी हंगामा किया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

अपह्रत नवजात की शाजापुर निवासी मां टीना पति विशाल वर्मा ने बताया कि उसे डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया था। 20 अप्रैल को महिला ने बेटी को जन्म दिया। गुरुवार करीब 3.30 बजे उसकी नींद खुली तो बच्ची बेड पर नही थी। इसके बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में बच्ची को तलाश किया और पुलिस को सूचना दी। 

फिर बाद में आक्रोशित परिजनों ने आगरा मुंबई मार्ग पर चक्काजाम कर दिया और सीएमएचओ कार्यालय पर भी नारेबाजी कर ताला लगा दिया। बाद में आक्रोशित परिजन कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने नारेबाजी की। महिलाओं ने कलेक्टर से कहा कि हम मौके पर नहीं आए, इसलिए हमें यहां आना पड़ा। हमें हमारी बेटी चाहिए। 

वहीं घटना को लेकर पूर्व पार्षद रुपेश वर्मा ने केरोसीन डालकर खुद को जलाने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। मामले कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि कुछ समय के लिए जिला अस्पताल की व्यवस्था एक प्रशानिक अधिकारी के हाथ में दी जाएगी। 

। उधर, इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह चावला ने बताया कि गुरुवार रात करीब 2 बजे तक बच्ची मां के पास थी। अचानक 3 बजे बाद गायब हो गई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 क के तहत मामला दर्ज किया है। 

पुलिस सीसीटीवी सहित अन्य साक्ष्य खंगाल रही है। बच्ची की बरामदगी के लिए पुलिस ने अलग अलग टीम बनाई है। पुलिस टीमें सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई हैं।

Web Title: two days old girl stolen from dewas district hospital family created a ruckus in dewas MP

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे