मध्य प्रदेश से हैरान कर देने वाली खबर समाने आई है, जहां दो मासूमों की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। उनका जुर्म बस इतना था कि वह खुले में शौच करने गए थे। दोनों मासूम दलित परिवार से हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी है। वहीं, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना को प्रदेश के शिवपुरी जिले में अंजाम दिया गया है। बताया गया है कि सिरसौद थाना क्षेत्र के भावखेड़ी गांव में खुले में शौच करने पर दो दलित बच्चों को लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना बुधवार सुबह की है, जब वह सुबह शौच के लिए खेत में गए। नाबालिगों का नाम रोशनी (12) और अविनाश (10) है।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने नाबालिगों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शिवपुरी भेजा। वहीं, उसने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।