प्रताड़ना से परेशान पति-पत्नी ने साथ खाया जहर, पत्नी की मौत, पति की स्थिति गंभीर, जहर खाने से पहले वीडियो बनाकर वायरल किया
By मुकेश मिश्रा | Updated: June 21, 2023 17:12 IST2023-06-21T17:10:05+5:302023-06-21T17:12:10+5:30
इंदौर में एक पति-पत्नी ने घरवालो द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने से परेशान हो कर जहर खा लिया जिसमे पत्नी की मौत हो गयी है। पति की स्थिति गंभीर है और आईसीयू में है।

पत्नी की मौत हो गयी है, पति की स्थिति गंभीर है
इन्दौर: इंदौर में एक पति-पत्नी ने घरवालो द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने से परेशान हो कर जहर खा लिया जिसमे पत्नी की मौत हो गयी है। पति की स्थिति गंभीर है और आईसीयू में है। आत्महत्या से पहले पति ने एक वीडियो भी बनाया था जिसमें आत्महत्या के लिए अपने माता-पिता और बड़े भाई को जिम्मेदार बताया बताते हुए कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
जब पीड़ित अपनी शिकायत लेकर अपर कलेक्टर के पास पहुंचा तो उसे भाग दिया। पुलिस मोबाइल जब्त कर मामले की जांच कर रही है। घटना मंगलवार, 20 जून की शाम की है। द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र के कुंदन नगर में रहने वाला हेमंत ढोलिया(३५) अपनी पत्नी पूजा (३०) और दो बेटियों के साथ रहता था। हेमंत मेल नर्स था। उसका अपने पिता- माँ और बड़े भाई से विवाद चल रहा था।
जिस मकान में रहते थे वह पिता का था। नीचे हेमंत का परिवार रहता था और ऊपर बड़ा भाई माता-पिता और परिवार के साथ रहता था। मंगलवार को हेमंत जन सुनवाई में पहुँच था। जन सुनवाई के बाद हेमंत घर वापस आया और कीटनाशक पाउडर का घोल मिलाकर पत्नी के साथ पी लिया। जहर खाने से पहले हेमंत ने अपने मोबाइल से एक वीडियो भी बनाया था। वीडियो में हेमंत ने आत्महत्या के लिए अपने माता-पिता और बड़े भाई को जिम्मेदार बताया। उसने कहा की उसकी दो बेटियां है। बेटियां होने की वजह से उसके माता-पिता और भाई उसके और पत्नी के साथ मारपीट करते है। यही नहीं उसे घर निकालने की धमकी भी देते है। क्या दो बेटियां होना अपराध है?
हेमंत में वीडियो में कहा है कि जब वह जन सुनवाई में अपर कलेक्टर राजेश राठौड़ के ऑफिस पहुंचा तो उसे डरा धमाका कर बाहर निकला दिया। अपर कलेक्टर ने कहा की आगे की कार्रवाई करता हूँ। जहर खाने का वीडियो जैसे ही हेमंत ने वायरल किया और परिजनों तक पहुंचा तत्काल उसके जीजा वहां पहुंचे और दोनों को गंभीर स्थिति में एम वाय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान पूजा की मौत हो गयी। वही हेमंत की स्थिति गंभीर है और आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। बेटियों को नाना-नानी अपने साथ ले गए है। पुलिस ने हेमंत का मोबाइल जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।