त्रिशूल ट्रकः सड़क किनारे लगे तंबू में घुसा ट्रक?, सो रहे डेढ़ साल-चार साल के 2 बच्चे और 2 महिलाएं समेत 5 लोगों की मौत और 6 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 26, 2024 11:44 IST2024-11-26T11:42:45+5:302024-11-26T11:44:42+5:30

Trishul Truck: भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के गैर-जमानती प्रावधान के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

Trishul Truck rammed roadside tent 5 people including 2 children aged one and a half to 4 years and 2 women death sleeping died and 6 injured | त्रिशूल ट्रकः सड़क किनारे लगे तंबू में घुसा ट्रक?, सो रहे डेढ़ साल-चार साल के 2 बच्चे और 2 महिलाएं समेत 5 लोगों की मौत और 6 घायल

सांकेतिक फोटो

Highlightsत्रिशूर शहर के पुलिस आयुक्त आर इलांगो ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस अपराध के लिए 10 साल की सजा का प्रावधान है। पुलिस और जिलाधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

Trishul Truck: केरल के त्रिशूल जिले में मंगलवार को तड़के एक ट्रक के सड़क किनारे लगे तंबू में घुस जाने से वहां सो रहे दो बच्चों समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि खानाबदोश लोग वलपड़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नट्टिका में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अपने तंबुओं में सो रहे थे तभी तड़के साढ़े चार बजे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। उसने बताया कि मृतकों में डेढ़ साल एवं चार साल के दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। उसने बताया कि ट्रक कन्नूर से लकड़ी लेकर आ रहा था और दुर्घटना के समय उसे खलासी चला रहा था जिसके पास लाइसेंस नहीं था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘दोनों नशे में थे।’’ उन्होंने बताया कि उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।

 

त्रिशूर शहर के पुलिस आयुक्त आर इलांगो ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के गैर-जमानती प्रावधान के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस अपराध के लिए 10 साल की सजा का प्रावधान है।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन तेज गति से आ रहा था और दुर्घटना के बाद चालक और खलासी ने भागने की कोशिश की थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।’’ जिलाधिकारी अर्जुन पांडियन ने भी घटनास्थल का दौरा किया।

उन्होंने मीडिया को बताया कि सभी घायलों का त्रिशूर मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है और घायलों में से दो की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंपे जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।’’ राज्य के राजस्व मंत्री के. राजन ने कहा कि पुलिस और जिलाधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

राजन ने घटना को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताते हुए कहा कि पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, चालक और खलासी ने गंभीर चूक कीं। उन्होंने कहा कि उन परिस्थितियों के संबंध में भी जांच की जाएगी जिनके कारण पीड़ितों को सड़क के किनारे सोने के लिए मजबूर होना पड़ा।

Web Title: Trishul Truck rammed roadside tent 5 people including 2 children aged one and a half to 4 years and 2 women death sleeping died and 6 injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे