कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, बीजेपी पर लगा आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 5, 2019 16:35 IST2019-06-05T16:35:39+5:302019-06-05T16:35:39+5:30

तृणमूल कांग्रेस ने इस हत्या का आरोप बीजेपी के ऊपर लगाया है। तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि हत्या बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई है। सीसीटीवी फुटेज में हत्या करने वाले लोग कैद हुए हैं।

Trinamool Leader Shot Dead By Men On Bike In Kolkata, captured on CCTV | कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, बीजेपी पर लगा आरोप

कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, बीजेपी पर लगा आरोप

Highlightsनिर्मल कुंडू कोलकाता के दम दम नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 6 के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष थे।पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस के आरापों को निराधर बताया है।

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस के एक नेता निर्मल कुंडू की सरेआम हत्या कर दी गई है। हत्या नार्थ कोलकाता में हुई है, जिसकी सारी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। तृणमूल कांग्रेस के नेता निर्मल कुंडू पर मंगलवार (4 जून) शाम 7.30 बजे हमला हुआ था। 

35 वर्षीय निर्मल कुंडू नार्थ कोलकाता में एक चाय की एक दुकान पर कुछ लोगों  से बात कर रहे थे, तभी बाइक पर सवार होकर दो लोग आए और उन्होंने कुंडू को गोलियों से भून डाला।  तृणमूल कांग्रेस ने इस हत्या का आरोप बीजेपी के ऊपर लगाया है। तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि हत्या बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई है। सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार लोग कैद हुए हैं। 

निर्मल कुंडू कोलकाता के दम दम नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 6 के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष थे। पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस के आरापों को निराधर बताया है। उन्होंने कहा है कि जांच के बाद खुलासा हो जाएगा इस हत्या में कौन शामिल है। 

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में कुछ दिनों पहले तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत बिस्वास की हत्या हो गई थी। जिसके बाद बीजेपी नेता मुकुल राय समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। हालांकि मुकुल राय ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस जानकर उनका इस मामले में फंसा रही है। 

Web Title: Trinamool Leader Shot Dead By Men On Bike In Kolkata, captured on CCTV

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे