Darjeeling news: भूस्खलन में एक मकान ढहा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, सीएम ने 2-2 लाख मुआवजा की घोषणा की
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 15, 2020 14:26 IST2020-03-15T14:26:52+5:302020-03-15T14:26:52+5:30
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार की है जब लोधोमा इलाके में स्थित एक मकान में रहने वाले लोग सो रहे थे।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजन के लिए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।
दार्जिलिंगः पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में भूस्खलन में एक मकान ढह जाने से पांच साल के लड़के समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार की है जब लोधोमा इलाके में स्थित एक मकान में रहने वाले लोग सो रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि मकान के पास से गुजर रही पानी की पाइपलाइन लीक होने के कारण मिट्टी के गीला होने से भूस्खलन हुआ।
अधिकारी ने बताया कि मलबे से शव निकाल लिए गए हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए दार्जिलिंग के एक अस्पताल में भेजा गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजन के लिए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के अध्यक्ष अनित थापा ने मृतक के परिवार के लिए एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।