Darjeeling news: भूस्खलन में एक मकान ढहा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, सीएम ने 2-2 लाख मुआवजा की घोषणा की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 15, 2020 14:26 IST2020-03-15T14:26:52+5:302020-03-15T14:26:52+5:30

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार की है जब लोधोमा इलाके में स्थित एक मकान में रहने वाले लोग सो रहे थे।

Three Of Family Killed In Landslide In Bengal's Darjeeling | Darjeeling news: भूस्खलन में एक मकान ढहा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, सीएम ने 2-2 लाख मुआवजा की घोषणा की

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजन के लिए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।

Highlightsमकान के पास से गुजर रही पानी की पाइपलाइन लीक होने के कारण मिट्टी के गीला होने से भूस्खलन हुआ।अधिकारी ने बताया कि मलबे से शव निकाल लिए गए हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए दार्जिलिंग के एक अस्पताल में भेजा गया।

दार्जिलिंगः पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में भूस्खलन में एक मकान ढह जाने से पांच साल के लड़के समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।

 

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार की है जब लोधोमा इलाके में स्थित एक मकान में रहने वाले लोग सो रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि मकान के पास से गुजर रही पानी की पाइपलाइन लीक होने के कारण मिट्टी के गीला होने से भूस्खलन हुआ।

अधिकारी ने बताया कि मलबे से शव निकाल लिए गए हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए दार्जिलिंग के एक अस्पताल में भेजा गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजन के लिए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के अध्यक्ष अनित थापा ने मृतक के परिवार के लिए एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

Web Title: Three Of Family Killed In Landslide In Bengal's Darjeeling

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे