यूपी में पत्रकार समेत दो की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, अभी भी एक आरोपी फरार
By भाषा | Updated: August 21, 2019 05:56 IST2019-08-21T05:56:35+5:302019-08-21T05:56:35+5:30
गौरतलब है कि बीते 18 अगस्त को सहारनपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र के माधोनगर में दैनिक जागरण के पत्रकार आशीष धीमान और उनके छोटे भाई आशुतोष धीमान की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

यूपी में पत्रकार समेत दो की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, अभी भी एक आरोपी फरार
उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले में एक पत्रकार और उसके भाई की गोली मार कर हत्या करने के मामले में तीन आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार ने बताया कि हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीमों ने मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चौथा आरोपी अभी फरार है। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं।
गौरतलब है कि बीते 18 अगस्त को सहारनपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र के माधोनगर में दैनिक जागरण के पत्रकार आशीष धीमान और उनके छोटे भाई आशुतोष धीमान की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। नाली में कूड़ा डालने को लेकर पड़ोसियों से हुए विवाद को लेकर घटना हुई थी।