पराए मर्द से दोस्ती के चलते महिला पार्षद की हत्या, पति ने अफेयर के शक में ले ली जान; 4 बच्चों की मां थी महिला
By अंजली चौहान | Updated: July 4, 2025 13:13 IST2025-07-04T13:13:04+5:302025-07-04T13:13:11+5:30
Thiruninravur Murder: तमिलनाडु में वीसीके पार्टी की एक पार्षद की अवाडी जिले में उसके पति ने कथित विवाहेतर संबंध को लेकर हुए विवाद के बाद हत्या कर दी। बाद में पति ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

पराए मर्द से दोस्ती के चलते महिला पार्षद की हत्या, पति ने अफेयर के शक में ले ली जान; 4 बच्चों की मां थी महिला
Thiruninravur Murder: तमिलनाडु के तिरुनिंद्रवुर जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका तिरुनिंद्रवुर नगर निगम की एक महिला पार्षद बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, एस गोमती जो तिरुनिंद्रवुर नगर पालिका के वार्ड 26 की पार्षद थी, उनके पति ने उनकी हत्या कर दी। पति-पत्नी दोनों ही विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके) के सदस्य बताए जा रहे हैं।
दंपति की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी और उनके चार बच्चे हैं। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि गोमती की किसी दूसरे व्यक्ति से दोस्ती उसके पति स्टीफन राज को परेशान करती थी और इसी बात को लेकर दंपति में अक्सर झगड़ा होता था।
गुरुवार, 3 जुलाई को गोमती के अपने पुरुष मित्र से मिलने की सूचना मिलने पर स्टीफन राज मौके पर गया और उससे बहस करने लगा। गुस्से में आकर उसने एक छिपा हुआ हथियार निकाला और गोमती पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जल्द ही उसने दम तोड़ दिया।
स्टीफन राज ने अपराध करने के बाद पास के स्थानीय पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया। तिरुवल्लूर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। गोमती के शव को पोस्टमार्टम के लिए तिरुवल्लूर सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच कर रही है।