ठाणेः 13 साल की कैंसर रोगी से रेप, गर्भवती करने के आरोप 29 वर्षीय आरोपी बिहार से अरेस्ट, पीड़िता का इलाज कराने में भी कर रहा था मदद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 5, 2025 18:18 IST2025-04-05T18:17:32+5:302025-04-05T18:18:19+5:30

ठाणेः दो महीने पहले बदलापुर में उनके लिए किराए के मकान की व्यवस्था की थी और वह पीड़िता का इलाज कराने में भी मदद कर रहा था।

Thane Not human but demon 29-year-old accused arrested from Bihar raping impregnating 13-year-old cancer patient also helping victim getting treatment | ठाणेः 13 साल की कैंसर रोगी से रेप, गर्भवती करने के आरोप 29 वर्षीय आरोपी बिहार से अरेस्ट, पीड़िता का इलाज कराने में भी कर रहा था मदद

सांकेतिक फोटो

Highlightsअधिकारी ने बताया कि 29 वर्षीय आरोपी को बिहार से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।पुलिस के अनुसार, आरोपी, बिहार में लड़की के परिवार के ही गांव का रहने वाला है। आरोपी ने कथित तौर पर फायदा उठाया तथा तीन बार उसका यौन उत्पीड़न किया।

ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 13 साल की एक लड़की के साथ बलात्कार करने और उसे गर्भवती करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि लड़की कैंसर से पीड़ित है। एक अधिकारी ने बताया कि 29 वर्षीय आरोपी को बिहार से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी, बिहार में लड़की के परिवार के ही गांव का रहने वाला है। उसने दो महीने पहले बदलापुर में उनके लिए किराए के मकान की व्यवस्था की थी और वह पीड़िता का इलाज कराने में भी मदद कर रहा था।

सहायक पुलिस आयुक्त शैलेश काले ने बताया कि लड़की जब घर में अकेली थी तब आरोपी ने कथित तौर पर उसका फायदा उठाया तथा तीन बार उसका यौन उत्पीड़न किया। उन्होंने बताया कि लड़की मुंबई के एक अस्पताल में कीमोथेरेपी ले रही थी और नियमित जांच के दौरान उसे पता चला कि वह गर्भवती है। अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।

वरिष्ठ निरीक्षक किरण बलवदकर ने कहा, ‘‘आरोपी ने पीड़िता के परिवार को बदलापुर में रहने की व्यवस्था की थी और वह लड़की के इलाज में भी मदद कर रहा था। इस दौरान उसने पीड़िता के साथ बलात्कार किया जिससे वह गर्भवती हो गई।’’ उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Web Title: Thane Not human but demon 29-year-old accused arrested from Bihar raping impregnating 13-year-old cancer patient also helping victim getting treatment

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे