Thane Swimming Coach: 'मेरी बेटी के प्राइवेट पार्ट को छुआ', पुलिस से पीड़िता की मां की शिकायत, आरोपी गिरफ्तार

By धीरज मिश्रा | Updated: June 24, 2024 17:17 IST2024-06-24T17:15:17+5:302024-06-24T17:17:05+5:30

Thane Swimming Coach: गुरु-शिष्य की परंपरा हमारे यहां एक पवित्र परंपरा है।

Thane Housing Society Swimming Coach Assaulting Minor Girl Arrested | Thane Swimming Coach: 'मेरी बेटी के प्राइवेट पार्ट को छुआ', पुलिस से पीड़िता की मां की शिकायत, आरोपी गिरफ्तार

फाइल फोटो

Highlightsकोचिंग के दौरान, नाबालिग लड़की से की गंदी बात पुलिस में आरोपी कोच के खिलाफ हुई शिकायत पुलिस ने आरोपी कोच को किया गिरफ्तार

Thane Swimming Coach: गुरु-शिष्य की परंपरा हमारे यहां एक पवित्र परंपरा है। लेकिन, एक गुरु ने इस परंपरा को कलंकित करने का भरपूर प्रयास किया है। दरअसल, तैराकी की कोचिंग के दौरान एक कोच पर अपनी स्टूडेंट के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में उसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। ताजा मामला, ठाणे से प्रकाश में आया है।

यहां पर ठाणे में हाउसिंग सोसाइटी में नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न किया गया। पीड़िता ने पूरी घटना के बारे में अपनी मां को बताया। बेटी की बात सुनकर मां ने तुरंत आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कोच को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं, पुलिस आगे की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर को हुई जब आरोपी लड़की को कोचिंग दे रहा था। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान मंगेश देसले के तौर पर हुई है। 

पुलिस में पीड़िता की मां ने दी शिकायत

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार कोच ने उसकी बेटी के निजी अंगों को छुआ। उन्होंने बताया कि देसले को भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और 354-ए (अवांछित शारीरिक संपर्क और आगे बढ़ने या मांग की प्रकृति का यौन उत्पीड़न) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी से चल रही है पूछताछ

खबरों के अनुसार, आरोपी मंगेश देसले से पुलिस पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि इससे पहले वह कितनी लड़कियों का यौन उत्पीड़न कर चुका है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी के पिछला रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।

पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि क्या आरोपी का पहले कोई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है या नहीं।  

Web Title: Thane Housing Society Swimming Coach Assaulting Minor Girl Arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे