Thane father murder: अंतरधार्मिक विवाह नहीं करने दूंगा, 46 वर्षीय पिता ने किया विरोध, तीन लोगों ने धारदार हथियार और लाठियों से मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 21, 2024 11:31 IST2024-06-21T11:31:01+5:302024-06-21T11:31:54+5:30

Thane father murder: ईद के त्योहार के दिन अविनाश खैरात दो अन्य लोगों के साथ मिलकर कल्याण तालुका स्थित शेख के घर पहुंचा।

Thane father murder: 46-year-old father killed three men sharp weapons sticks opposed daughter's proposal for inter-religious marriage | Thane father murder: अंतरधार्मिक विवाह नहीं करने दूंगा, 46 वर्षीय पिता ने किया विरोध, तीन लोगों ने धारदार हथियार और लाठियों से मार डाला

सांकेतिक फोटो

Highlightsधारदार हथियारों एवं लाठियों से उसपर जानलेवा हमला कर दिया। मौजूद महिलाओं समेत अन्य लोगों पर भी हमला किया।तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और तलाश जारी है।

Thane father murder:महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुत्री के अंतरधार्मिक विवाह के प्रस्ताव का विरोध कर रहे 46 वर्षीय व्यक्ति की तीन लोगों ने कथित तौर पर हत्या कर दी। शुक्रवार को एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी अविनाश खैरात पीड़ित जाकिर मिया शेख की पुत्री से एकतरफा प्रेम करता था और उसके पिता की ओर से विवाह प्रस्ताव अस्वीकार करने के बाद भी वह लगातार उससे शादी करने की मांग कर रहा था। अधिकारी ने बताया कि ईद के त्योहार के दिन अविनाश खैरात दो अन्य लोगों के साथ मिलकर कल्याण तालुका स्थित शेख के घर पहुंचा।

धारदार हथियारों एवं लाठियों से उसपर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं समेत अन्य लोगों पर भी हमला किया। अधिकारी ने बताया कि तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है।

ठाणे जिले के मंदिर में दान पेटी तोड़ कर एक लाख रुपये चुरा लिए गए

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक मंदिर में चोरों ने घुसकर दान पेटी से एक लाख रुपये चुरा लिए। शुक्रवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मीरा रोड इलाके में स्थित हनुमान मंदिर में बुधवार को अपराह्न करीब ढाई बजे तीन लोगों ने चोरी की।

सुबह जब पुजारी ने मंदिर का मुख्य दरवाजे का ताला और दान पेटी टूटी देखी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि नया नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड तस्वीरों के आधार पर तीनों आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Web Title: Thane father murder: 46-year-old father killed three men sharp weapons sticks opposed daughter's proposal for inter-religious marriage

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे