Thane Doctor Surgery: चिकित्सकों ने जख्मी पैर की जगह गुप्तांग का खतना किया!, नौ-वर्षीय लड़के के माता-पिता ने की शिकायत, जांच का आश्वासन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 29, 2024 17:32 IST2024-06-29T17:31:28+5:302024-06-29T17:32:20+5:30

Thane Doctor Surgery: अपनी गलती का एहसास होने पर चिकित्सकों ने जख्मी पैर की सर्जरी की। माता-पिता ने शाहपुर पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है।

Thane Doctor Surgery Doctors circumcised genitals place injured leg Surgery Parents nine-year-old boy complained police Health officer assured investigation | Thane Doctor Surgery: चिकित्सकों ने जख्मी पैर की जगह गुप्तांग का खतना किया!, नौ-वर्षीय लड़के के माता-पिता ने की शिकायत, जांच का आश्वासन

सांकेतिक फोटो

Highlightsनाबालिग बच्चा अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था तब उसके पैर में चोट लग गई थी।15 जून को शाहपुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा था।चिकित्सकों ने जख्मी पैर की जगह गुप्तांग का खतना कर दिया।

Thane Doctor Surgery: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शाहपुर के एक नौ-वर्षीय लड़के के माता-पिता ने पुलिस से अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि एक सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने उनके बेटे के घायल पैर की जगह गुप्तांग की सर्जरी कर दी। पीड़ित नाबालिग के माता-पिता के आरोप पर एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। नाबालिग के माता-पिता ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘पिछले महीने जब नाबालिग बच्चा अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था तब उसके पैर में चोट लग गई थी।

उसे 15 जून को शाहपुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा था। चिकित्सकों ने उसके जख्मी पैर की जगह गुप्तांग का खतना कर दिया।" उन्होंने कहा कि बाद में अपनी गलती का एहसास होने पर चिकित्सकों ने जख्मी पैर की सर्जरी की। माता-पिता ने शाहपुर पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है।

हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत की जांच चल रही है। जिला सिविल सर्जन डॉ. कैलाश पवार ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी आरोपों की जांच करेंगे।

Web Title: Thane Doctor Surgery Doctors circumcised genitals place injured leg Surgery Parents nine-year-old boy complained police Health officer assured investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे