Thane Crime News: पांच मंजिला इमारत में आग, 350 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, रातडेढ़ बजे लगी आग, बिजली के 109 मीटर नष्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 22, 2024 10:57 AM2024-03-22T10:57:59+5:302024-03-22T10:58:48+5:30

Thane Crime News: ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा कि विद्युत कक्ष में रात करीब डेढ़ बजे आग लगी थी, जिससे बिजली के 109 मीटर नष्ट हो गए।

Thane Crime News Fire in five-storey building 350 people evacuated safely fire broke out at 1-30 am 109 meters of electricity destroyed | Thane Crime News: पांच मंजिला इमारत में आग, 350 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, रातडेढ़ बजे लगी आग, बिजली के 109 मीटर नष्ट

photo-ani

Highlightsरात के ढाई बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था।आग लगने के कारण पूरी इमारत में घना काला धुआं छा गया।इमारत से कुल 350 निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

Thane Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शुक्रवार तड़के पांच मंजिला एक इमारत में आग लग जाने के बाद कुल 350 लोगों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकाला गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुंब्रा के शिवाजी नगर इलाके में स्थित अमन हाइट्स इमारत के विद्युत कक्ष में आग लगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा कि विद्युत कक्ष में रात करीब डेढ़ बजे आग लगी थी, जिससे बिजली के 109 मीटर नष्ट हो गए।

उन्होंने बताया कि रात के ढाई बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था। बिजली के उपकरणों में आग लगने के कारण पूरी इमारत में घना काला धुआं छा गया, जिससे घबराकर लोग अपने घरों से बाहर की ओर भागे। तड़वी ने कहा कि इमारत से कुल 350 निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

उन्होंने बताया कि निवासी करीब दो घंटे बाद अपने-अपने फ्लैट में लौटे। तड़वी ने बताया कि एहतियात के तौर पर इमारत में बिजली की आपूर्ति रोक दी गई है और दिन के दौरान बिजली बहाल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आग लगने के सटीक कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Web Title: Thane Crime News Fire in five-storey building 350 people evacuated safely fire broke out at 1-30 am 109 meters of electricity destroyed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे