आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की कमान संभाल रही हैं मेट्रो सिटी की महिलाएं, सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ा

By भाषा | Published: July 18, 2020 05:08 PM2020-07-18T17:08:07+5:302020-07-18T17:08:07+5:30

सनसनीखेज खुलासा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए)) ने किया है. दरअसल, एनआईए को इस मामले में एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एजेंसी ने पुणे से सादिया अनवर शेख नाम की एक युवती को गिरफ्तार किया है जो काफी कट्टरपंथी विचारधारा की है. ये वही सादिया है जो आतंकी जाकिर मूसा से शादी करने जम्मू-कश्मीर पहुंच गई थी.

Terrorist organization Islamic State taking command of Metro City women campaign on social media waged | आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की कमान संभाल रही हैं मेट्रो सिटी की महिलाएं, सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ा

आतंकियों से इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) मांग रही थी. लेकिन जांच एजेंसी ने उसकी चैट पकड़ ली. (file photo)

Highlightsजम्मू-कश्मीर पुलिस ने साल 2018 में उसे पकड़ लिया था. हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया था. आतंकी जाकिर मूसा ने सादिया से शादी करने से इनकार कर दिया तो उसने जम्मू-कश्मीर आईएस के प्रमुख वकार के सामने शादी का प्रस्ताव रखा.एनआईए के अनुसार दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में बडे़ आतंकी हमले की साजिश रची जा रही थी.

नई दिल्लीः भारत में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की कमान मेट्रो सिटी में रहने वाली महिलाएं संभाल रही हैं. ये महिलाएं सोशल मीडिया के जरिए इस्लामिक स्टेट की विचारधारा का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही हमले के लिए विस्फोटक जुटाने का भी काम कर रही हैं.

यह सनसनीखेज खुलासा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए)) ने किया है. दरअसल, एनआईए को इस मामले में एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एजेंसी ने पुणे से सादिया अनवर शेख नाम की एक युवती को गिरफ्तार किया है जो काफी कट्टरपंथी विचारधारा की है. ये वही सादिया है जो आतंकी जाकिर मूसा से शादी करने जम्मू-कश्मीर पहुंच गई थी.

जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने साल 2018 में उसे पकड़ लिया था. हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया था. वहीं जब आतंकी जाकिर मूसा ने सादिया से शादी करने से इनकार कर दिया तो उसने जम्मू-कश्मीर आईएस के प्रमुख वकार के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. लेकिन जब वकार ने भी शादी से मना कर दिया तो वो आईएस के खिलाफ हो गई थी.

दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में बडे़ आतंकी हमले की साजिश रची जा रही थी

एनआईए के अनुसार दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में बडे़ आतंकी हमले की साजिश रची जा रही थी. दिल्ली में आतंकवादियों को पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला करने या छोटे हथियारों से फायरिंग करने या फिर वाहन से कुचलने के निर्देश थे. बॉक्स तिहाड़ जेल में बंद आतंकी अब्दुल्ला से संपर्क में थी सादिया एनआईए के अनुसार सादिया टेलीग्राम एप्प के जरिए दूसरे आतंकियों से इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) मांग रही थी. लेकिन जांच एजेंसी ने उसकी चैट पकड़ ली.

स्पेशल सेल के हाथों गिरफ्तार इस्लामिक स्टेट खुरासान मॉड्यूल की आतंकी हिना बशीर और जहानजेब सामी की इंट्रोगेशन रिपोर्ट में सादिया को लेकर कई खुलासे हुए हैं. बताया जाता है कि सादिया टेलीग्राम एप्प पर अहल-ए-वफा नाम की आईडी से गिरफ्तार हिना बेग और जहानजेब के अलावा दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद आतंकी अब्दुल्ला बाशित से लगातार संपर्क में थी.

अब्दुल बाशित तिहाड़ जेल से ही वॉइस ऑफ इंडिया नाम की एक मैगजीन निकाल रहा था. हिना, सादिया और जहानजेब मैगजीन निकालने में बाशित की मदद कर रहे थे. इस पत्रिका में नागरिकता संशोधन कानून प्रदर्शन के नाम पर दिल्ली दंगों के पोस्टर छापे गए थे और भड़काने वाली सामग्री डाली गई थी.

Web Title: Terrorist organization Islamic State taking command of Metro City women campaign on social media waged

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे