Telangana Dog Killing: गली-गली घूमकर कातिलों ने कुत्तों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक की मौत

By धीरज मिश्रा | Published: February 17, 2024 01:04 PM2024-02-17T13:04:35+5:302024-02-17T13:07:51+5:30

Telangana Dog Killing: आधी रात और सभी लोग सो रहे थे और घर के बाहर कुछ नकाबपोश लगातार गोलियां चला रहे थे। गोलियां की आवाज इतनी ज्यादा थी कि लोग डर के मारे घर से बाहर नहीं निकले और जब निकले तो आंखों में आसूं के सिवा कुछ और न था। नकाबपोश लोगों ने इलाके के कुत्तों को मार गिराया था। हैरान करने वाला यह मामला तेलंगाना के महबूबनगर जिले के पोन्नाकल गांव से आया है।

Telangana Dog Killing 20-25 dogs found dead Ponnakal village Mahabubnagar | Telangana Dog Killing: गली-गली घूमकर कातिलों ने कुत्तों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक की मौत

Photo credit twitter

Highlightsतेलंगाना में नकाबपोश लोगों ने कुत्तों को मार गिराया आधी रात को गांव में कुत्तों पर चलाई गई गोलियां पुलिस पूरे मामले की कर रही है जांच

Telangana Dog Killing: आधी रात और सभी लोग सो रहे थे और घर के बाहर कुछ नकाबपोश लगातार गोलियां चला रहे थे। गोलियां की आवाज इतनी ज्यादा थी कि लोग डर के मारे घर से बाहर नहीं निकले और जब निकले तो आंखों में आसूं के सिवा कुछ और न था। नकाबपोश लोगों ने इलाके के कुत्तों को मार गिराया था। हैरान करने वाला यह मामला तेलंगाना के महबूबनगर जिले के पोन्नाकल गांव से आया है।

यहां पर 20-25 कुत्ते मृत पाए गए और कई घायल हैं। स्ट्रे एनिमल फाउंडेशन ऑफ इंडिया के एक कार्यकर्ता अदुलपुरम गौतम ने कहा कि स्थानीय लोगों के अनुसार, आधी रात के बाद कुछ नकाबपोश लोग कार में आए और बंदूक से कुत्तों पर गोलीबारी की। इस घटना में लगभग 20-25 कुत्ते मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। हमने इस घटना की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की है। 

कुत्ते जान बचाने के लिए भागते रहे

घर के अंदर डर के मारे छिपे लोगों ने अनुभव किया कि एक तरफ गोलियों की आवाज आ रही थी। वहीं दूसरी तरफ कुत्तों के भागने की आवाज भी आ रही थी, गलियों में से उनके भौंकने की आवाज आ रही थी। कुत्ते जान बचाने के लिए भाग रहे थे और उनके हत्यारे उन्हें गली-गली घूमकर उन पर गोलियां चला रहे थे। उन्होंने एक एक करके गांव के सभी कुत्तों को मार गिराया।

पुलिस जांच में जुटी

स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने का प्रयास कर रही है कि आखिर क्या वजह थी कि कुत्तों पर गोलियां चलाकर उन्हें मारा गया। गोलियां चलाने वाले बदमाश कौन थे। मृत कुत्तों के शरीर में गोलियां पाई गईं। पशु चिकित्सक के अनुसार, अगर कानून सख्त बनाया जाए तभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिल सकेगी।

Web Title: Telangana Dog Killing 20-25 dogs found dead Ponnakal village Mahabubnagar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे