होमवर्क नहीं करने की जानकारी टीचर को दी तो आठवीं कक्षा के दो छात्रों ने क्लास मॉनिटर के पानी की बोतल में मिला दी जहर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 3, 2023 01:20 PM2023-07-03T13:20:26+5:302023-07-03T13:24:21+5:30

तमिलनाडु से एक हैरान करने वाला मामला आया है। यहां कक्षा 8 के दो छात्रों ने अपने ही क्लास मॉनिटर के पानी की बोतल में जहर मिला दिया।

Tamil Nadu: class 8 students mix poison in class leader’s water bottle, know details | होमवर्क नहीं करने की जानकारी टीचर को दी तो आठवीं कक्षा के दो छात्रों ने क्लास मॉनिटर के पानी की बोतल में मिला दी जहर

होमवर्क नहीं करने की जानकारी टीचर को दी तो आठवीं कक्षा के दो छात्रों ने क्लास मॉनिटर के पानी की बोतल में मिला दी जहर

सलेम: तमिलनाडु के सलेम जिले के एक सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ने वाले दो छात्रों ने कथित तौर पर अपनी कक्षा के मॉनिटर की पानी की बोतल में जहर मिला दिया। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसने क्लास टीचर को दोनों छात्रों द्वारा होमवर्क पूरा नहीं कर पाने के बारे में बताया था। बहरहाल, छात्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को संकागिरी सरकारी स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्रों को अगले दिन के लिए होमवर्क दिया गया था और दो छात्रों ने इसे नहीं किया था। कक्षा के मॉनिटर ने इस बारे में शिक्षक को सूचित किया और दोनों को दंड दिया गया। 

इससे नाराज होकर छात्रों ने कक्षा मॉनिटर की पानी की बोतल में जहर मिला दिया। लंच ब्रेक के दौरान जब उसने पानी पिया तो उसे उसका स्वाद अजीब लगा और उसे पानी में कुछ मिला हुआ महसूस हुआ। 

इसके बाद उसने इसे उगल दिया। पानी दूषित होने का संदेह होने पर उसने अपने अपने एक दोस्त से भी इसे पीने का प्रयास करने को कहा और उसे भी ऐसा ही लगा। इसके बाद लड़के क्लास टीचर के पास गए और इस बारे में बताया। कक्षा शिक्षक ने पाया कि पानी में कुछ मिलाया गया था। बाद में दोनों छात्रों ने अपनी गलति मान ली।

इसके बाद पानी का घूंट पीने वाले लड़कों को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया। इसी बीच स्कूल के प्रधानाध्यापक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। प्रयोगशाला में भेजने के बाद पुलिस ने पाया कि पानी में कोई जहरीला पदार्थ मिलाया गया था और बाद में छात्रों के खिलाफ आईपीसी की धारा 328 (अपराध करने के इरादे से जहर आदि के माध्यम से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया।

Web Title: Tamil Nadu: class 8 students mix poison in class leader’s water bottle, know details

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे