सुरेंद्र सिंह हत्याकांडः कांग्रेस नेता समेत पांच के खिलाफ FIR दर्ज, चुनावी रंजिश की आशंका

By रामदीप मिश्रा | Published: May 27, 2019 07:40 AM2019-05-27T07:40:12+5:302019-05-27T07:40:12+5:30

Surendra Singh murder case: इस हत्याकांड में वसीम, नसीम, गोलू, धर्मनाथ और बीडीसी सदस्य रामचंद्र के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज किया है। रामचंद्र एक कांग्रेस नेता है।

Surendra Singh murder case: FIR registered against five people including Congress leader in amethi | सुरेंद्र सिंह हत्याकांडः कांग्रेस नेता समेत पांच के खिलाफ FIR दर्ज, चुनावी रंजिश की आशंका

File Photo

Highlightsबरौलिया गांव के पूर्व प्रधान की हत्या किए जाने के संबंध में पुलिस ने कांग्रेस नेता समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। स्मृति ईरानी दोपहर बाद बरौलिया गांव पहुंचीं और सुरेन्द्र सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं।उन्होंने कहा, ''दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवायी जाएगी ... जिसने गोली चलाई और जिसने गोली चलाने का आदेश दिया है, उसे फांसी के फंदे तक पहुंचाने के लिए आवश्यक हुआ तो सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे ।''

उत्तर प्रदेश के अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी के करीबी माने जाने वाले बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान की हत्या किए जाने के संबंध में पुलिस ने रविवार (27 मई) को कांग्रेस नेता समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अपर पुलिस अधीक्षक दया राम ने बताया कि बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान स्थानीय भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह को शनिवार रात करीब 11.30 बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। प्रथमदृष्टया मामला लोकसभा चुनाव और पूर्व में पंचायत चुनाव के दौरान हुई रंजिश का होने की आशंका है।

दयाराम के मुताबिक, इस हत्याकांड में वसीम, नसीम, गोलू, धर्मनाथ और बीडीसी सदस्य रामचंद्र के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज किया है। रामचंद्र एक कांग्रेस नेता है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना की जांच जारी है । 

इधर, स्मृति ईरानी दोपहर बाद बरौलिया गांव पहुंचीं और सुरेन्द्र सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं। स्मृति ने सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाए। इस दौरान वह काफी भावुक हो गईं। स्मृति ने सिंह के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया। इससे पहले वह सिंह के परिवार वालों से मिलीं और उन्हें ढाढस बंधाया। सुरेन्द्र सिंह स्मृति ईरानी के बहुत करीबी माने जाते थे। सिंह के घर पहुंची स्मृति ने उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ''मैं इस घटना से बहुत दुखी हूँ। सरकार एवं भाजपा संगठन दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ हैं ।'' 

उन्होंने कहा, ''दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवायी जाएगी ... जिसने गोली चलाई और जिसने गोली चलाने का आदेश दिया है, उसे फांसी के फंदे तक पहुंचाने के लिए आवश्यक हुआ तो सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे ।'' स्मृति ने कहा कि अमेठी को आतंकित करने की नीयत से सुरेंद्र सिंह की हत्या की गई है। अमेठी टूटे, अमेठी झुके, इस घटना के पीछे यही राज छिपा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा का 11 करोड़ का परिवार सुरेंद्र सिंह के परिवार के साथ खड़ा है। कानून की मर्यादा में रहकर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी । ईरानी ने कहा, ''हम सब को संयम बरतना चाहिए । धैर्य से काम लेना होगा। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जायेगी।'' इस बीच लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने कहा, ''हमें पुरानी रंजिश का पता चला है।

हम ये भी पता कर रहे हैं कि कहीं कोई राजनीतिक दुश्मनी तो नहीं थी । यूपी पुलिस की टीमें सघन जांच कर रही हैं। अब तक हमने सात लोगों को हिरासत में लिया है । हमें इलेक्ट्रानिक सर्विलांस से कुछ महत्वपूर्ण तथ्य भी मिले हैं।'' उन्होंने कहा, ''मुझे उम्मीद है कि अगले 12 घंटे में हम हत्या की वजह का पता कर लेंगे । सभी संभावित पहलुओं को देखा जा रहा है।'' 
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: Surendra Singh murder case: FIR registered against five people including Congress leader in amethi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे