सूरतः जिला अदालत के बाहर हत्या आरोपी को दो अज्ञात लोगों ने चाकू घोंपकर मार डाला, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 5, 2023 07:32 PM2023-05-05T19:32:40+5:302023-05-05T19:33:37+5:30

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब सूरज यादव (28) हत्या के एक मामले की सुनवाई के लिए अठवालाइंस इलाके में अदालत में आया था।

Surat murder accused stabbed to death two unknown people outside district court whole incident recorded CCTV camera | सूरतः जिला अदालत के बाहर हत्या आरोपी को दो अज्ञात लोगों ने चाकू घोंपकर मार डाला, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज

वाहन में दो लोग आए और धारदार हथियारों से उस पर कई वार किए।

Highlightsपुलिस उपायुक्त (चतुर्थ जोन) सागर बागमार ने बताया कि यादव को निजी दुश्मनी के कारण मारा गया।पिछले साल अगस्त में दुर्गेश ठाकोर की हत्या में कथित तौर पर शामिल तीन लोगों में से एक यादव भी था।वाहन में दो लोग आए और धारदार हथियारों से उस पर कई वार किए।

सूरतः गुजरात में सूरत शहर की जिला अदालत के बाहर हत्या के एक आरोपी को दो अज्ञात लोगों ने शुक्रवार को चाकू घोंप दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब सूरज यादव (28) हत्या के एक मामले की सुनवाई के लिए अठवालाइंस इलाके में अदालत में आया था।

 

पुलिस उपायुक्त (चतुर्थ जोन) सागर बागमार ने बताया कि यादव को निजी दुश्मनी के कारण मारा गया क्योंकि वह हत्या के एक मामले में शामिल था। पुलिस ने बताया कि पिछले साल अगस्त में दुर्गेश ठाकोर की हत्या में कथित तौर पर शामिल तीन लोगों में से एक यादव भी था।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि सूरत स्थित सचिन जीआईडीसी इलाके का रहने वाला यादव इस मामले में जमानत पर बाहर था और वह सुनवाई के लिए अदालत आया था। बागमार ने कहा, ‘‘यादव अदालत परिसर से कुछ दूरी पर खड़ा था, तभी एक वाहन में दो लोग आए और धारदार हथियारों से उस पर कई वार किए।

हमलावर मौके से फरार हो गए जबकि स्थानीय लोग यादव को गंभीर हालत में एक नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।’’ यह पूरी घटना अदालत परिसर के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गयी। वीडियो फुटेज में दो लोगों को सड़क पर यादव पर हमला करते हुए और उसे सरेआम कई बार चाकू घोंपते हुए देखा जा सकता है।

डीसीपी ने कहा, ‘‘चूंकि यादव, दुर्गेश ठाकोर नामक व्यक्ति की हत्या में आरोपी था। हमें पता चला है कि ठाकोर से जुड़े लोगों ने दुश्मनी के कारण उस पर हमला किया होगा। हमने अपराध में शामिल दोषियों को पकड़ने के लिए दल गठित किए हैं।’’ 

Web Title: Surat murder accused stabbed to death two unknown people outside district court whole incident recorded CCTV camera

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे