Sultanpur Murder Crime News: खुले आंगन में जमीन पर बिस्तर बिछा कर सो रहे थे लोग, सुबह जब परिजन जागे तो आजाद की पत्नी जरीना का रक्तरंजित शव देखकर सभी स्तब्ध...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 11, 2024 13:22 IST2024-07-11T13:21:45+5:302024-07-11T13:22:33+5:30
Sultanpur Murder Crime News: जब परिजन जागे तो बिस्तर पर जरीना का रक्तरंजित शव देखकर सभी स्तब्ध रह गए। जरीना की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई थी।

सांकेतिक फोटो
Sultanpur Murder Crime News: सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में घर में सो रही एक महिला की कुल्हाड़ी मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। सुबह रक्तरंजित शव मिलने की सूचना से हड़कम्प मच गया। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मगनगंज के निवासी आजाद की पत्नी जरीना (45) और घर के अन्य सदस्य बुधवार रात को घर के खुले आंगन में जमीन पर बिस्तर बिछा कर सो रहे थे। सुबह जब परिजन जागे तो बिस्तर पर जरीना का रक्तरंजित शव देखकर सभी स्तब्ध रह गए। जरीना की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई थी।
परिजनों ने स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दी जिसके बाद थानाध्यक्ष धीरज कुमार, सीओ प्रशांत सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। मृतका का पति लखनऊ गया है।
उसे सूचना दे दी गई और वह वापस आ रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र ने बताया कि घटना स्थल पर जाकर सबूत जुटाए गए हैं और परिजनों से तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।