सुलतानपुरः पति दिलशाद ने पत्नी शन्नो से खाना मांगा, पत्नी ने छज्जे से दिया धक्का, मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 13, 2025 11:27 IST2025-04-13T11:27:04+5:302025-04-13T11:27:37+5:30

पुलिस के अनुसार घटना शनिवार रात हुई और और परिवार का आरोप है कि पत्नी ने धक्का देकर उसकी हत्या की है।

Sultanpur Husband Dilshad asked food wife Shanno wife pushed balcony leading death | सुलतानपुरः पति दिलशाद ने पत्नी शन्नो से खाना मांगा, पत्नी ने छज्जे से दिया धक्का, मौत

सांकेतिक फोटो

Highlightsमृतक की पहचान दिलशाद (40) के रूप में हुई है।दिलशाद ने पत्नी से खाना मांगा था, इसी दौरान पत्नी ने छज्जे से धक्का दे दिया।

सुलतानपुरःउत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले की कांशीराम कॉलोनी में कथित तौर पर पत्नी के धक्का देने से छत से गिरकर पति की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार घटना शनिवार रात हुई और और परिवार का आरोप है कि पत्नी ने धक्का देकर उसकी हत्या की है। मृतक की पहचान दिलशाद (40) के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक दिलशाद रायबरेली-बांदा मार्ग पर अमहट में स्थित कांशीराम कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 67 में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे, घटना के बाद परिजन ने उन्हें तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की बहन सायमा बानो के हवाले से बताया कि दिलशाद ने पत्नी से खाना मांगा था, इसी दौरान पत्नी ने उन्हें छज्जे से धक्का दे दिया।

आरोपी शन्नो का कहना है कि उसका पति शराब पीकर आया था और खाना खाने के बाद छत से कूद गया। शन्नो ने कहा कि वह बच्चों के साथ कमरे में थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर जांच कर रही है।

Web Title: Sultanpur Husband Dilshad asked food wife Shanno wife pushed balcony leading death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे