हरियाणा में 30 से भी ज्यादा भैंसों की हुई अचानक मौत, आरोप-रसायन युक्त चारा खाने से बेहोश होकर मर गए जानवर

By भाषा | Published: January 22, 2023 08:06 AM2023-01-22T08:06:11+5:302023-01-22T08:12:57+5:30

मामले में बोलते हुए थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने कहा है कि कंपनी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 429 (मवेशियों को मारने या मारने की साजिश रचने) के तहत गुरुग्राम सेक्टर 65 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और हम जांच कर रहे हैं।

Sudden death of more than 30 buffaloes in Haryana claims animals died unconscious after eating chemical-laden fodder | हरियाणा में 30 से भी ज्यादा भैंसों की हुई अचानक मौत, आरोप-रसायन युक्त चारा खाने से बेहोश होकर मर गए जानवर

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsगुरुग्राम में 30 से ज्यादा भैंसों की मौत की खबर सामने आई है।आरोप है कि रसायन युक्त चारा खाने से भैंसों की जान गई है।वहीं इस मामले में चारा वाली कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है।

चंड़ीगढ़: हरियाणा के गुरुग्राम में एक किसान की 32 भैंसे कथित तौर पर रसायन युक्त चारे का सेवन करने से मर गईं और इस मामले में राजस्थान की एक कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी है। 

क्या है पूरा मामला

गांव कादरपुर निवासी खेमराज द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह अपनी 41 भैंसों को अपने गांव के निकट अरावली पहाड़ी के पास एक भूखंड पर रखता था। उन्होंने गोवंशीय पशुओं के लिए चारे की आपूर्ति करने वाली राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित एक कंपनी पर हाल में किसी जहरीले या रासायनिक पदार्थ के साथ मिश्रित चारे की आपूर्ति करने का आरोप लगाया है। 

17 जनवरी को चारा खाते ही भैंसे होने लगी बेहोश-किसान

मामले में खेमराज ने कहा है कि‘‘17 जनवरी को जैसे ही भैंसों ने चारा खाया, वे गिरकर बेहोश हो गईं। मैंने पशु चिकित्सक को सूचित किया, लेकिन भैंसों को नहीं बचाया जा सका। डॉक्टर ने मुझे बताया कि ऐसा चारे में किसी रसायन की मिलावट के कारण हुआ है। शनिवार तक 32 भैंसों की मौत हो चुकी है। उनमें से ज्यादातर दूध देने वाली थीं और मुझे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।’’

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

इस पर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने कहा है कि कंपनी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 429 (मवेशियों को मारने या मारने की साजिश रचने) के तहत गुरुग्राम सेक्टर 65 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और हम जांच कर रहे हैं। 
 

Web Title: Sudden death of more than 30 buffaloes in Haryana claims animals died unconscious after eating chemical-laden fodder

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे