सुभारती विश्वविद्यालय के अधीक्षक की पीट-पीटकर हत्या, तमंचे से नहीं चली गोली
By भाषा | Updated: September 15, 2019 05:31 IST2019-09-15T05:31:47+5:302019-09-15T05:31:47+5:30

प्रतीकात्मक फोटो
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बागपत रोड पर बदमाशों ने शनिवार को सुभारती विश्वविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी सी.त्रिपाठी ने प्रत्यक्षर्शियों के बयान के आधार पर बताया कि ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र निवासी संजय गौतम (45) सुभारती विश्वविद्यालय में विज्ञान विभाग कार्यालय में अधीक्षक थे। शाम करीब पांच बजे संजय विश्वविद्यालय से बाइक से घर लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि बागपत रोड स्थित सीमेंट गोदाम के पास तीन बाइकों से आये नौ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने पहले उन्हें गोली मारने की कोशिश की। लेकिन तमंचे से गोली नहीं चली। संजय अपने हेलमेट से बदमाशों पर प्रहार करके भागने लगे। लेकिन बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया और फिर कथित तौर पर पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी।
घटना के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हमलावर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है। इस घटना के संबंध में अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी।