कोरोना पाबंदियों का पालन कराने पहुंची पुलिस पर उत्तेजित भीड़ ने कर दिया पथराव, चार पुलिसकर्मी घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 28, 2021 21:19 IST2021-05-28T21:09:48+5:302021-05-28T21:19:36+5:30

कोरोना के मामलों के बीच पुलिस के लिए पाबंदियों का पालन कराना ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है। कई बार लोग पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपा खो देते हैं।

stone pelted on police in bihar during lockdown four police personnel injured | कोरोना पाबंदियों का पालन कराने पहुंची पुलिस पर उत्तेजित भीड़ ने कर दिया पथराव, चार पुलिसकर्मी घायल

घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

Highlightsउग्र भीड़ ने किया पुलिसकर्मियों पर पथराव हिंसा में चार पुलिसकर्मी हुए घायल पथराव के आरोप में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया

कोरोना के मामलों के बीच पुलिस के लिए पाबंदियों का पालन कराना ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है। कई बार लोग पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपा खो देते हैं। बिहार के कैमूर जिले के भभुआ में ही ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पर पाबंदियों का पालन कराने के लिए पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। 

पुलिस के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि वार्ड 15 में भीड़ जुटी है और कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। पुलिस वहां पहुंची तो लोगों ने उन पर ईंट फेंकना शुरू कर दिया। जिसमें पुलिस की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।

आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

सूचना मिलने के बाद कैमूर एसपी, एएसपी अभियान नितिन कुमार और भभुआ थाना के प्रभारी रामानंद मंडल मौके पर पहुंचे। सबसे पहले घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। 

कुछ लोगों को लिया हिरासत में

पुलिसकर्मियों की पिटाई के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस पर पत्थर बरसाने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हमले के दौरान पुलिस की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। 

Web Title: stone pelted on police in bihar during lockdown four police personnel injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे