श्रीनगर: आतंकवादी हमले में दो लोगों की हुई मौत, हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस खंगाल रही है इलाके के सीसीटीवी फुटेज

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 7, 2022 17:30 IST2022-03-07T17:28:22+5:302022-03-07T17:30:13+5:30

मामले में एसएमएचएस अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा कंवलजीत सिंह ने बताया राफिया नामक घायल लड़की कि आज सुबह मृत्यु हुई है।

Srinagar Two people killed in terrorist attack police are scanning CCTV footage of the area to nab the attackers | श्रीनगर: आतंकवादी हमले में दो लोगों की हुई मौत, हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस खंगाल रही है इलाके के सीसीटीवी फुटेज

श्रीनगर: आतंकवादी हमले में दो लोगों की हुई मौत, हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस खंगाल रही है इलाके के सीसीटीवी फुटेज

Highlightsश्रीनगर में आतंकवादियों द्वारा हमले में दो लोगों की जान चली गई है।आतंकवादियों ने भीड़ के समय यह हमला किया है।उन्हें पकड़ने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है।

जम्मू: राजधानी श्रीनगर के अमीरा कदल में गत रविवार हुए आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में मरने वालों की संख्या दो हो गई है। हमले में घायल युवती ने भी आज सुबह जख्मों का ताव न सह पाने के कारण इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कल हुए इस हमले के उपरांत सुरक्षाबल आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि हमलावरों को जल्द पकड़ा जा सके।

क्या कहा मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने

एसएमएचएस अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा कंवलजीत सिंह ने बताया राफिया नामक घायल लड़की कि आज सुबह मृत्यु हुई है। अमीरा कदल ग्रेनेड धमाके में उसके सिर गंभीर चोट आई थी। राफिया श्रीनगर के हजरत बल इलाके की रहने वाली थी।

भीड़ के समय किया आतंकवादियों ने हमला

आतंकवादियों ने अमीरा कदल बाजार में दोपहर को उस समय ग्रेनेड हमला किया जब वहां काफी भीड़ थी। इस हमले में एक पुलिसकर्मी सहित करीब 23 लोग घायल हुए थे जबकि एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। आज सुबह अस्पताल में दम तोड़ने वाली 19 राफिया हजरतबल इलाके में रहने वाले नजीर अहमद टिंडा की बेटी थी।एसएमएचएस अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ कमलजीत सिंह ने कहा कि राफिया ने आज सुबह करीब 8.00 बजे आखिरी सांस ली।

सीसीटीवी की मदद ली जा रही है

घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालना शुरू किया। इसके जरिये आतंकियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से आतंकियों का सुराग मिल सकता है। उनके भागने की दिशा में संभावित ठिकानों को खंगाला जा रहा है। आईजी ने बताया कि फुटेज से कुछ सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही ग्रेनेड माड्यूल को ध्वस्त कर दिया जाएगा।

Web Title: Srinagar Two people killed in terrorist attack police are scanning CCTV footage of the area to nab the attackers

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे