Bihar: नालंदा के जिला परिवहन अधिकारी अनिल कुमार दास के ठीकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने की छापेमारी, अकूत संपत्ति का खुलासा

By एस पी सिन्हा | Updated: March 7, 2025 21:57 IST2025-03-07T21:57:04+5:302025-03-07T21:57:15+5:30

अनिल कुमार दास के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है। छापेमारी में अकूत संपत्ति का पता चला है। अनिल कुमार दास 2010 बैच के बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।

Special Vigilance Unit raids the premises of Nalanda District Transport Officer Anil Kumar Das, revealing immense wealth | Bihar: नालंदा के जिला परिवहन अधिकारी अनिल कुमार दास के ठीकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने की छापेमारी, अकूत संपत्ति का खुलासा

Bihar: नालंदा के जिला परिवहन अधिकारी अनिल कुमार दास के ठीकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने की छापेमारी, अकूत संपत्ति का खुलासा

पटना: नालंदा के जिला परिवहन अधिकारी अनिल कुमार दास के ठीकानों पर शुक्रवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) की टीम ने र छापेमारी की। अनिल कुमार दास के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है। छापेमारी में अकूत संपत्ति का पता चला है। अनिल कुमार दास 2010 बैच के बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।

विशेष निगरानी इकाई की तरफ से बताया गया है कि अनिल कुमार ने सेवा में रहने के दौरान अकूत संपत्ति अर्जित की है। इन्होंने गैर कानूनी और नाजायज ढंग से आय से 94 लाख 90 हजार 606 रुपए अधिक संपत्ति अर्जित की है। इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत डीए केस दर्ज किया गया है। 

कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद इनके नालंदा एवं पटना आवास पर तलाशी ली गई। पटना के रूपसपुर के रामजयपाल रोड स्थित एक अपार्टमेंट में भी छापेमारी की गई। नालंदा डीटीओ के ठिकानों पर छापेमारी में एक करोड़ की ज्वेलरी एवं डेढ़ करोड़ के जमीन के कागजात मिले हैं। 

अनिल कुमार दास एवं पत्नी के नाम पर पटना, दानापुर में आवासीय मकान, फ्लैट हैं। विभिन्न बैंकों में दोनों के नाम से बैंक खाता एवं एफडी में निवेश का पता चला है। विशेष निगरानी इकाई की तरफ से बताया गया है कि  जांच अभी भी जारी है। इन्होंने आय से साठ फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित की है।

Web Title: Special Vigilance Unit raids the premises of Nalanda District Transport Officer Anil Kumar Das, revealing immense wealth

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे