आगरा के स्पा सेंटर में देहव्यापार, पुलिस ने 5 विदेशी और 2 नॉर्थ ईस्ट युवतियों सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 27, 2022 08:36 IST2022-12-27T08:33:15+5:302022-12-27T08:36:58+5:30

एसीपी अर्चना सिंह ने आज बताया, ‘‘कुल 15 लोगों को हिरासत में लिया गया। इसमें सात युवतियां हैं। थाईलैण्ड की तीन और म्यांमार की दो युवतियां और उत्तर पूर्वी राज्यों की दो युवतियां शामिल हैं।

Spa center raided in Agra 15 people including seven girls arrested | आगरा के स्पा सेंटर में देहव्यापार, पुलिस ने 5 विदेशी और 2 नॉर्थ ईस्ट युवतियों सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया

आगरा के स्पा सेंटर में देहव्यापार, पुलिस ने 5 विदेशी और 2 नॉर्थ ईस्ट युवतियों सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया

Highlightsफतेहाबाद रोड स्थित अरीवा नाम के स्पा सेंटर में पुलिस ने छापेमारी की।कुल 15 लोगों को हिरासत में लिया गया। इसमें सात युवतियां हैं।थाना ताजगंज में देह व्यापार अधिनियम की धारा में मुकद्मा दर्ज किया है।

आगराः शहर की ताजगंज थाना पुलिस ने सोमवार को एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर देहव्यापार में लिप्त सात युवतियों सहित कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवतियों में थाईलैंड और म्यांमा की पांच युवतियां भी शामिल हैं। ताजगंज पुलिस को फतेहाबाद रोड स्थित अरीवा नाम के स्पा सेंटर में सैक्स रैकेट चलने की सूचना मिलने के बाद वहां छापा मारा गया।

एसीपी अर्चना सिंह ने आज बताया, ‘‘कुल 15 लोगों को हिरासत में लिया गया। इसमें सात युवतियां हैं। थाईलैण्ड की तीन और म्यांमार की दो युवतियां और उत्तर पूर्वी राज्यों की दो युवतियां शामिल हैं। विदेशी युवतियां टूरिस्ट वीजा पर आगरा आयीं थीं। पूछताछ में उन्होंने कबूला कि वह ज्यादा पैसे कमाने के के लिए ऐसा कर रही थीं।’’

एसीपी सिंह ने बताया कि स्पा सेंटर पिछले आठ माह से चल रहा था। उन्होंने बताया कि देह व्यापार के आरोप में सेंटर के संचालक अमित मिश्रा और उसके तीन साथी और चार ग्राहक भी गिरफ्तार किये हैं। पुलिस ने रात भर पूछताछ के बाद सभी के खिलाफ थाना ताजगंज में देह व्यापार अधिनियम की धारा में मुकद्मा दर्ज किया है। 

Web Title: Spa center raided in Agra 15 people including seven girls arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे