हिम तेंदुआ का आतंक, 37 भेड़ और पश्मीना बकरियों पर हमला कर मार डाला, 4 हफ्तों में 170 मवेशियों की जान जा चुकी है

By भाषा | Updated: April 23, 2020 14:23 IST2020-04-23T14:23:05+5:302020-04-23T14:23:05+5:30

लद्दाख के अलावा भी देश के कई हिस्सों में जंगलों के सिमटने के चलते मनुष्यों और पशुओं पर जंगली जानवरों के हमले की खबरें आती रहती हैं। रात का फायदा उठाकर हमला करते रहते हैं।

Snow leopard terror 37 sheep and Pashmina goats attacked and killed, 170 cattle killed in 4 weeks | हिम तेंदुआ का आतंक, 37 भेड़ और पश्मीना बकरियों पर हमला कर मार डाला, 4 हफ्तों में 170 मवेशियों की जान जा चुकी है

वन्यजीव वार्डन को पशुधन नुकसान का आंकलन कर समय पर मुआवजा देने का भी निर्देश दिया। (file photo)

Highlightsहिम तेंदुआ पास के जंगल से निकल कर योर्गो गांव में घूम रहा था और 19-20 अप्रैल की दरम्यानी रात को शेरिंग दोरजी के मवेशियों के बाड़े में घुस गया। वन्यजीव कार्यकारी अधिकारी कोंचोक स्टैनजिन ने तुरंत तेंदुए को पकड़ने के लिए एक वन्यजीव टीम को गांव भेजा।

लेहः लेह जिले में बुधवार को एक हिम तेंदुए ने 37 भेड़ और पश्मीना बकरियों पर हमला कर उन्हें मार डाला। पिछले चार हफ्तों में जिले में जंगली जानवरों के हमलों में 170 मवेशियों की जान जा चुकी है।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिम तेंदुआ पास के जंगल से निकल कर योर्गो गांव में घूम रहा था और 19-20 अप्रैल की दरम्यानी रात को शेरिंग दोरजी के मवेशियों के बाड़े में घुस गया। वन्यजीव कार्यकारी अधिकारी कोंचोक स्टैनजिन ने तुरंत तेंदुए को पकड़ने के लिए एक वन्यजीव टीम को गांव भेजा।

उन्होंने कहा कि पकड़े गए तेंदुए को कुछ दिन बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने वन्यजीव वार्डन को पशुधन नुकसान का आंकलन कर समय पर मुआवजा देने का भी निर्देश दिया। कोंचोक ने संबंधितों को नुकसान से उबरने के लिए प्रभावित परिवारों को एक-एक भेड़ और बकरी देने का निर्देश दिया। बता दें कि इस इलाके में बड़ी संख्या में लोगों का मुख्य पेशा पशुपालन है और ऐसे में तेंदुए के हमले ने उनकी चिंता बढ़ा दी है।

 

Web Title: Snow leopard terror 37 sheep and Pashmina goats attacked and killed, 170 cattle killed in 4 weeks

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे