अनियंत्रित बस ने पांच लोगों को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर, ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया

By एस पी सिन्हा | Updated: February 8, 2022 20:28 IST2022-02-08T20:27:32+5:302022-02-08T20:28:17+5:30

लखीसराय से आ रही एक लाल रंग की इको स्पोर्ट कार ने सड़क किनारे सामान खरीद रहे कुछ लोगों को रौंद डाला.

Siwan Uncontrolled bus trampled five people death two three serious buying goods roadside | अनियंत्रित बस ने पांच लोगों को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर, ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया

शेरपुर गांव के रवि कुमार शर्मा की पुत्री प्रीति देवी शामिल हैं.

Highlightsतीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.इंग्लिश गांव के मिश्री तांती का पुत्र बाल मुकुंद शामिल है.

पटनाः बिहार में सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बंगरा गांव के पास एक अनियंत्रित बस ने 5 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद ड्राइवर बस लेकर मौके से फरार हो गया.

 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है. यहां बता दें कि पटना के मोकामा में भी सोमवार की देर शाम एक अनियंत्रित कार ने 6 लोगों को रौंद दिया था. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि इस हादसे में तीन गंभीर रूप से घायल हो गये थे. यह दर्दनाक हादसा पटना के मोकामा स्थित एनएच-80 पर हुई थी.

घटना के संबंध में बताया गया था कि लखीसराय से आ रही एक लाल रंग की इको स्पोर्ट कार ने सड़क किनारे सामान खरीद रहे कुछ लोगों को रौंद डाला. इसमें एक महिला और दो पुरुष की मौत हो गई थी. जबकि एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चा बुरी तरह घायल हो गया.

मृतकों में मरांची थाना गांव बादपुर के प्रभांशु सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार, शेरपुर गांव के उमेश शर्मा की पुत्री क्रांति देवी और इंग्लिश गांव के मिश्री तांती का पुत्र बाल मुकुंद शामिल है. जबकी घायलों में इंग्लिश गांव के मो. सलीम के पुत्र मो. आशिक, शेरपुर गांव के भेखो तांती के पुत्र उमेश तांती, शेरपुर गांव के रवि कुमार शर्मा की पुत्री प्रीति देवी शामिल हैं.

Web Title: Siwan Uncontrolled bus trampled five people death two three serious buying goods roadside

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे