सीतामढ़ीः ऑर्केस्ट्रा की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का भंडाफोड़, नाबालिग समेत तीन लड़कियां और मकान मालिक अरेस्ट

By एस पी सिन्हा | Updated: March 17, 2023 16:17 IST2023-03-17T16:16:34+5:302023-03-17T16:17:25+5:30

बिहार के सीतामढ़ी का मामला है। एसपी के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय राकेश रंजन के नेतृत्व में नगर, बाजपट्टी और डुमरा थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल की एक टीम का गठन किया गया और फिर कार्रवाई की गई।

Sitamarhi Sex racket busted guise orchestra three girls including minor and landlord arrested  | सीतामढ़ीः ऑर्केस्ट्रा की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का भंडाफोड़, नाबालिग समेत तीन लड़कियां और मकान मालिक अरेस्ट

मकान मालिक समेत तीनों लड़कियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

Highlightsगिरफ्तार मकान मालिक की पहचान स्थानीय चंदन साह के रूप में की गई है।हिरासत में ली गई लड़कियों ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए है।मकान मालिक समेत तीनों लड़कियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

पटनाः बिहार के सीतामढ़ी जिले में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। जिले के मेहसौल ओपी क्षेत्र के वार्ड 37 बसवरिया सुंदर नगर से पुलिस ने छापेमारी कर एक नाबालिग समेत तीन लड़कियों और मकान मालिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मकान मालिक की पहचान स्थानीय चंदन साह के रूप में की गई है।

 

वहीं गिरफ्तार युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने गिरोह के संचालक के पुनौरा थाना क्षेत्र के खैरवा स्थित निवास स्थान पर भी छापेमारी की। हालांकि छापेमारी से पूर्व आरोपी फरार हो गया है। बताया जाता है कि जिले के एसपी को यह गुप्त जानकारी मिली थी कि यहां एक मकान में आर्केस्ट्रा के नाम पर रैकेट चल रहा है।

इसके बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय राकेश रंजन के नेतृत्व में नगर, बाजपट्टी और डुमरा थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल की एक टीम का गठन किया गया और फिर कार्रवाई की गई। छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस टीम ने सत्यापन के लिए पहले सादे लिबास में एक पुलिस कर्मी को अंदर भेजा।

जहां लड़की बुक करने के बाद सूचना का सत्यापन होने पर बाहर खड़ी पुलिस टीम ने छापेमारी कर दी। इस संबंध में डीएसपी मुख्यालय- 2 राकेश रंजन ने बताया कि एक साल से मकान किराया पर लेकर कर देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था। एनजीओ की सूचना मिलने पर सत्यापन के बाद छापेमारी की गई।

जहां एक नाबालिग लड़की समेत तीन युवती को बरामद किया गया है। ऑर्केस्ट्रा संचालन के नाम पर लड़कियों को मकान में रखा देह व्यापार कराया जा रहा था। गिरोह के मुख्य संचालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है। हिरासत में ली गई लड़कियों ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए है।

लकड़ियों ने बताया की पुनौरा थाना क्षेत्र में खरवा रोड स्थित निवासी जो की आर्केस्ट्रा का संचालन करता है। उसी के द्वारा तीनो लड़कियों को चंदन साह के मकान में रखा गया था। जहां चंदन संचालक के निर्देश पर उनसे धंधा करवाया करता था। हिरासत में ली गई एक लड़की के नबालिग होने के कारण उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है। मकान मालिक समेत तीनों लड़कियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

Web Title: Sitamarhi Sex racket busted guise orchestra three girls including minor and landlord arrested 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे