Sitamarhi farmer murder: खेत में लगे कद्दू चुराने आए, चोरों ने किसान सुरेंद्र साह को ईंट से कूचने के बाद चाकू मारा, आंखें फोड़ीं

By एस पी सिन्हा | Updated: July 31, 2024 18:08 IST2024-07-31T18:07:38+5:302024-07-31T18:08:43+5:30

Sitamarhi farmer murder: परिजनों का कहना है कि कद्दू चुराने आए चोरों का विरोध करने पर सुरेंद्र की बेरहमी से हत्या की गई है।

Sitamarhi farmer murder Thieves steal pumpkins growing fields stabbed farmer Surendra Sah brick gouged out eyes dead police bihar | Sitamarhi farmer murder: खेत में लगे कद्दू चुराने आए, चोरों ने किसान सुरेंद्र साह को ईंट से कूचने के बाद चाकू मारा, आंखें फोड़ीं

सांकेतिक फोटो

Highlightsकिसान सुरेंद्र साह के पांच कट्ठा खेत में लगे कद्दू की दो दिनों से चोरी हो रही थी। नाराज चोरों ने सुरेंद्र शाह की हत्या कर दी और फरार हो गए। हत्या की वारदात के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।

Sitamarhi farmer murder: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां खेत में लगे कद्दू चुराने आए चोरों ने किसान सुरेंद्र साह (40) को ईंट से कूचने के बाद चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान चोरों ने उसकी आंखें भी फोड़ दीं। सुरेंद्र साह लगमा गांव निवासी मौजे साह का पुत्र था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान सुरेंद्र साह के पांच कट्ठा खेत में लगे कद्दू की दो दिनों से चोरी हो रही थी। ऐसे में इसकी रखवाली करने वाले किसान सुरेंद्र साह ने विरोध किया।

जिससे नाराज चोरों ने सुरेंद्र शाह की हत्या कर दी और फरार हो गए। अहले सुबह परिजनों को सूचना मिली कि सुरेंद्र की हत्या कर दी गई है। परिजनों का कहना है कि कद्दू चुराने आए चोरों का विरोध करने पर सुरेंद्र की बेरहमी से हत्या की गई है। हत्या की वारदात के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।

उधर, घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ रामकृ्ष्णा, डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। हत्यारों का सुराग पाने के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल की जांच कराई। फॉरेंसिक टीम ने मौके से कई सैंपल इकट्ठा किए हैं। पुलिस को कटा हुआ कद्दू भी मिला है। डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: Sitamarhi farmer murder Thieves steal pumpkins growing fields stabbed farmer Surendra Sah brick gouged out eyes dead police bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे