सीकरः शादी के जश्न में डीजे डांस पर फायरिंग, हिस्ट्रीशीटर सुरेश सीगड़ की मौत और दूल्हे सहित तीन अन्य घायल, छह को हिरासत में लिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 10, 2022 20:40 IST2022-04-10T20:39:31+5:302022-04-10T20:40:12+5:30

नेछवा थानाप्रभारी बिमला बुडानिया ने बताया कि किरड़ोली निवासी संग्राम सिंह की रविवार को शादी थी। शनिवार को प्रीति भोज के बाद रात को उसके घर में नाच- गाने का कार्यक्रम चल रहा था।

Sikar Firing DJ dance celebration marriage death history-sheeter Suresh Sigad and three others including groom injured six detained | सीकरः शादी के जश्न में डीजे डांस पर फायरिंग, हिस्ट्रीशीटर सुरेश सीगड़ की मौत और दूल्हे सहित तीन अन्य घायल, छह को हिरासत में लिया

पुलिस ने बताया कि फायरिंग में घायल हिस्ट्रीशीटर सुरेश सीगड़ की कुचामन में उपचार के दौरान मौत हो गई।

Highlightsघायल एक व्यक्ति को जयपुर के सवाई मान सिंह चिकित्सालय भेजा गया है।फायरिंग में जोधपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर सुरेश सीगड़ की मौत हो गई।दूल्हा संग्राम सिंह, महरौली निवासी श्याम सिंह व शाहपुरा निवासी गजेंद्र सिंह घायल हो गया।

सीकरः सीकर जिले के नेछवा थाना इलाके के किरडोली गांव में शनिवार को शादी के जश्न के दौरान फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूल्हे सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने दूल्हे सहित अन्य पांच-छह लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है।

 

गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जयपुर के सवाई मान सिंह चिकित्सालय भेजा गया है। नेछवा थानाप्रभारी बिमला बुडानिया ने बताया कि किरड़ोली निवासी संग्राम सिंह की रविवार को शादी थी। शनिवार को प्रीति भोज के बाद रात को उसके घर में नाच- गाने का कार्यक्रम चल रहा था।

डीजे के डांस फ्लोर पर नाचते हुए जोश में की गई फायरिंग में जोधपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर सुरेश सीगड़ की मौत हो गई। जबकि दूल्हा संग्राम सिंह, महरौली निवासी श्याम सिंह व शाहपुरा निवासी गजेंद्र सिंह घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि फायरिंग में घायल हिस्ट्रीशीटर सुरेश सीगड़ की कुचामन में उपचार के दौरान मौत हो गई।

हादसे में घायल एक अन्य श्याम सिंह को गंभीर हालत में जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा गया है। पुलिस उपनिरीक्षक बिमला ने बताया कि घटना के संबंध में दूल्हे सहित अन्य पांच छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक सुरेश सींगड़ का रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस के अनुसार मृतक सुरेश सीगड़ जोधपुर का हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में संगीन धाराओं में 13 मुकदमे दर्ज हैं। घायल दूल्हा संग्राम सिंह भी अपराधी किस्म का है। उस पर जयपुर के थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। वह करीब 20 साल से जयपुर में रह रहा था। वह शादी के लिए ही गांव आया था। 

Web Title: Sikar Firing DJ dance celebration marriage death history-sheeter Suresh Sigad and three others including groom injured six detained

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे