सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस ने हिरासत में लिए गए मनप्रीत सिंह को किया गिरफ्तार, पेशी के बाद कोर्ट ने 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 31, 2022 21:17 IST2022-05-31T21:02:57+5:302022-05-31T21:17:30+5:30

जिस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसकी पहचान मनप्रीत सिंह के नाम से हुई है। इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस में यह पहली गिरफ्तारी हुई है, जिसे उत्तराखंड से हिरासत में लिया गया था।

Sidhu Moose Wala murder case Punjab Police arrested a person named Manpreet Singh, detained from Uttarakhand | सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस ने हिरासत में लिए गए मनप्रीत सिंह को किया गिरफ्तार, पेशी के बाद कोर्ट ने 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस ने हिरासत में लिए गए मनप्रीत सिंह को किया गिरफ्तार, पेशी के बाद कोर्ट ने 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा

चंड़ीगढ़: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड में हिरासत में लिए गए एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद कोर्ट ने उसे 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

जिस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसकी पहचान मनप्रीत सिंह के नाम से हुई है। इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस में यह पहली गिरफ्तारी हुई है। मनप्रीत सिंह उन्हीं छह लोगों में शामिल था जिन्हें पंजाब पुलिस और उत्तराखंड पुलिस के ज्वॉइंट ऑपरेशन के जरिए हिरासत में लिया गया था।

वहीं सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने पिछले मामले में लॉरेंस बिश्नोई की 5 दिन की हिरासत प्राप्त की। वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में उससे पूछताछ करेगी। इस मामले में काला जत्थेदी और कला राणा से भी पूछताछ होगी।

इस मामले की जांच के लिए मंगलवार को विशेष जांच दल का गठन किया गया है। मानसा के एसएसपी गौरव तूरा की निगरानी में एसआईटी का गठन किया गया है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि पुलिस इस केस में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। उन्होंने कहा,  हमने उन कारों को बरामद कर लिया है जिनका इस्तेमाल अपराध में किया गया था। हमारे पास विभिन्न लीड हैं। हमें उम्मीद है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के दौरान घायल हुए दो व्यक्तियों की हालत स्थिर हैं वे खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा, सोशल मीडिया पर इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप और गोल्डी बराड़ ग्रुप ने ली है। हम इस एंगल से भी जांच कर रहे हैं। बता दें कि रविवार को सिद्धू मूसेवाला की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने उन पर 30 गोलियां बरसाईं थी। पोस्टमार्टम के बाद उनके पैतृक गांव में मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

Web Title: Sidhu Moose Wala murder case Punjab Police arrested a person named Manpreet Singh, detained from Uttarakhand

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे