अंतिम संस्कार को तरसे श्रद्धा वाल्कर के पिता, बोले- "जब तक आफताब को फांसी नहीं होगी..."

By अंजली चौहान | Published: April 11, 2023 12:47 PM2023-04-11T12:47:00+5:302023-04-11T12:56:27+5:30

इस मामले में कोर्ट द्वारा सुनवाई के बाद उन्होंने कहा कि मेरी बेटी की हत्या का एक साल मई में पूरा हो जाएगा और मैं उसका अंतिम संस्कार नहीं कर पाया हूँ।

Shraddha Walker father Vikas Walker says he will perform last rites of his daughter after Aftab Poonawalla is hanged | अंतिम संस्कार को तरसे श्रद्धा वाल्कर के पिता, बोले- "जब तक आफताब को फांसी नहीं होगी..."

फाइल फोटो

Highlightsश्रद्धा वाल्कर के पिता ने आफताब के परिवार वालों पर लगाया आरोप विकास वाल्कर का कहना है कि आफताब के माता-पिता कहीं छिपे हुए हैं विकास वाल्कर की मांग है कि उन्हें उजागर किया जाना चाहिए

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए श्रद्धा वाल्कर की हत्या कथित तौर पर लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने कर दी थी, जिसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में है।

इस बीच श्रद्धा के पिता विकास वाल्कर ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि आफताब के माता-पिता कहीं छिपे हुए हैं। आफताब ने अभी तक अपने माता-पिता को उजागर नहीं किया है। मुझे लगता है कि वह कहीं छिपे हुए हैं। 

श्रद्धा के पिता की मांग है कि वह कहां छिपे हैं इसका खुलासा होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि वह श्रद्धा का अंतिम संस्कार करना चाहते हैं और उन्होंने इसके लिए शरीर के अंगों की मांग भी की है।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए विकास वाल्कर ने आफताब के लिए मौत की सजा की मांग को दोहराते हुए कहा कि उसे मौत की सजा दी जानी चाहिए। वह दोषी है उसने पूरी योजना के साथ इस अपराध को अंजाम दिया है। जांच और कार्रवाई में खामियां हैं जिसके कारण मामले में देरी हो रही है। 

उन्होंने कहा कि मैंने वकील से मामले में फास्ट-ट्रैक कार्यवाही के लिए अपील करने को कहा है। चूंकि श्रद्धा की हत्या पिछले साल मई में हुई थी और अब तक तमाम जांच के बाद भी आरोपी आफताब को सजा नहीं हो पाई है, ऐसे में पीड़िता के पिता की मांग के कि आरोपी को जल्द से जल्द सजा हो। 

अभी तक नहीं हुआ श्रद्धा का अंतिम संस्कार

गौरतलब है कि इस मामले में कोर्ट द्वारा सुनवाई के बाद उन्होंने कहा कि मेरी बेटी की हत्या का एक साल मई में पूरा हो जाएगा और मैं उसका अंतिम संस्कार नहीं कर पाया हूँ।

उन्होंने कहा कि आरोपी आफताब पूनावाला की मौत की सजा दिए जाने के बाद ही वह अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह अंतिम संस्कार करने की स्थिति में नहीं है क्योंकि मुकदमें की समाप्ति के बाद ही उन्हें उनकी बेटी के शरीर के अंग सौंपे जाएंगे। 

इस बीच श्रद्धा हत्याकांड की वकील सीमा कुशवाह ने कहा कि निर्भया मामले को अंजाम तक पहुंचने में सात साल लग गए, लेकिन इस मामले में साल नहीं लगना चाहिए। आफताब की मौजूदगी में कोर्ट रूप में ऑनलाइन काउंसलिंग की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग भी चलाई गई। इस दौरान श्रद्धा के पिता बहुत भावुक हो गए क्योंकि रिकॉर्डिंग में श्रद्धा कहते हुए सुनाई दे रही है, "वह मेरा शिकार करेगा, मुझे ढूंढेगा और मुझे मार डालेगा।"

एक रिकॉर्डिंग में वह कबूल कर भी कर रही थी कि एक दिन आफताब ने उसका गला पकड़ लिया था और वह पूरी तरह से बेहोश हो गई थी और सांस नहीं ले पा रही थी। 

इस मामले में वकील सीमा कुशवाह ने कहा कि मामले को पूरा होने में सालों लग जाएंगे। उन्होंने कहा कि सुनवाई दैनिक आधार पर समय सीमा तय करके होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धा के पिता के साथ बातचीत के बाद दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करेंगी। 

Web Title: Shraddha Walker father Vikas Walker says he will perform last rites of his daughter after Aftab Poonawalla is hanged

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे