श्रद्धा की चैट से हुआ सनसनीखेज खुलासा, आफताब ने बुरी तरह से की थी उसकी पिटाई, अस्पताल में कराना पड़ा था भर्ती
By रुस्तम राणा | Updated: November 18, 2022 18:31 IST2022-11-18T18:26:18+5:302022-11-18T18:31:25+5:30
श्रद्धा वाकर की व्हाट्सएप बातचीत और दो साल पहले के दोस्तों और सहकर्मियों के साथ इंस्टाग्राम चैट से पता चलता है कि श्रद्धा को उनके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने इतनी बुरी तरह पीटा था कि उसे बाद में अस्पताल में तक भर्ती कराना पड़ा था।

श्रद्धा की चैट से हुआ सनसनीखेज खुलासा, आफताब ने बुरी तरह से की थी उसकी पिटाई, अस्पताल में कराना पड़ा था भर्ती
नई दिल्ली: श्रद्धा वालकर मर्डर केस में जैसे-जैसे तफ्तीश आगे बढ़ रही है। वैसे-वैसे मामले में नए-नए खुलासे भी हो रहे हैं। लेकिन इन सभी खुलासों में एक बात कॉमन है और वह है हत्या के आरोपी आफताब द्वारा श्रद्धा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना।
श्रद्धा वालकर की व्हाट्सएप बातचीत और दो साल पहले के दोस्तों और सहकर्मियों के साथ इंस्टाग्राम चैट से पता चलता है कि श्रद्धा को उनके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने इतनी बुरी तरह पीटा था कि उसे बाद में अस्पताल में तक भर्ती कराना पड़ा था। पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस पिटाई से वह बिस्तर से उतर भी नहीं सकती थीं और बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
जांचकर्ताओं का कहना है कि ये चैट तब की हैं जब वे मुंबई के पास अपने गृहनगर वसई में एक साथ रहते थे। व्हाट्सएप चैट में एक तस्वीर के साथ श्रद्धा ने लिखा, "मैं आज नहीं आ पाऊंगी क्योंकि कल की पिटाई के कारण मेरा बीपी लो हो गया है और मेरे शरीर में दर्द हो रहा है। मुझमें बिस्तर से उठने की ताकत नहीं है।" उसके चेहरे पर चोट के निशान हैं। बातचीत के स्क्रीनशॉट अब दिल्ली पुलिस के पास हैं।
24 नवंबर, 2020 की चैट में उसने अपने दोस्त से कहा कि उसे यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि वह (आफताब) आज बाहर चला जाए। जिसके बाद वह अपने माता-पिता से भी बात कर पाए। इस चैट से पता चलता है कि वह इस दुख के कारण एक तरह से टूट गई थी।
वहीं इससे पहले साल 2020 में श्रद्धा वालकर का इलाज करने वाले एक डॉक्टर ने खुलासा किया है कि श्रद्धा को कंधे और पीठ में तेज दर्द के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय उसके साथ आफताब भी मौजूद था।
नालासोपारा के ओजोन मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल में श्रद्धा का इलाज करने वाले डॉ एसपी शिंदे ने कहा कि कोई गंभीर चोट नहीं थी, लेकिन श्रद्धा ने कंधे और पीठ में तेज दर्द की शिकायत की, जिसके कारण का खुलासा उन्होंने नहीं किया। अस्पताल में भर्ती के समय डॉक्टर ने आफताब को देखा उसके साथ देखा था।
गौरतलब है कि 26 वर्षीय महिला की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब ने 18 मई को दिल्ली के छतरपुर स्थित अपने फ्लैट में हत्या कर दी थी।