Viral Video: टीएमसी नेता पर शूटर ने चलाई बंदूक..., पर नहीं निकली गोली; फिल्मी अंदाज में शूटर को पकड़ने दौड़े नेता

By अंजली चौहान | Updated: November 16, 2024 14:39 IST2024-11-16T14:35:09+5:302024-11-16T14:39:05+5:30

Viral Video:कोलकाता के कसबा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना में, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पार्षद सुशांत घोष हत्या के प्रयास से बाल-बाल बच गए

Shooter fired at TMC Leader but gun did not fire Viral Video | Viral Video: टीएमसी नेता पर शूटर ने चलाई बंदूक..., पर नहीं निकली गोली; फिल्मी अंदाज में शूटर को पकड़ने दौड़े नेता

Viral Video: टीएमसी नेता पर शूटर ने चलाई बंदूक..., पर नहीं निकली गोली; फिल्मी अंदाज में शूटर को पकड़ने दौड़े नेता

Viral Video:पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में व्यस्त सड़क पर गोलीबारी की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। यह गोलीबारी टीएमसी नेता को जान से मारने के लिए की गई लेकिन गनीमत रही की नेता सुरक्षित बच गए। बताया जा रहा है घटना बीते शुक्रवार रात की है, जब कोलकाता नगर निगम के वार्ड 108 के पार्षद सुशांतो घोष कल शाम फुटपाथ पर बैठकर लोगों से बात कर रहे थे।

कैसे हुई घटना ?

गौरतलब है कि हमलावर स्कूटी पर आए और नेता पर गोली चला दी लेकिन बंदूक खराब होने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाए। एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के साथ दोपहिया वाहन पर आया। उसने पार्षद पर 9 एमएम की पिस्तौल तान दी, लेकिन उसका हथियार जाम हो गया और वह गोली नहीं चला सका।

फुटेज में दिखाया गया है कि हत्या की कोशिश विफल होने पर टीएमसी पार्षद ने उन पर हमला कर दिया। बंदूकधारी ने स्कूटर पर चढ़ने की कोशिश की, जबकि उसका साथी तेजी से आगे बढ़ रहा था। वह अपना संतुलन खो बैठा और वाहन पर चढ़ने में असमर्थ रहा। बाद में उसे स्थानीय निवासियों ने पकड़ लिया। एक अन्य वीडियो में, उसे पीटने वाली भीड़ से यह कहते हुए सुना गया कि उसे कोई पैसा नहीं दिया गया है और उसे केवल एक तस्वीर दी गई है और पार्षद को मारने का आदेश दिया गया है। बंदूकधारी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जो घटना की जांच कर रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, बंदूकधारियों को बिहार से किराए पर लिया गया था। टीएमसी पार्षद ने कहा कि उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में नहीं पता जो उन्हें मारना चाहता हो। स्थानीय सांसद माला रॉय और विधायक जावेद खान बाद में उनसे मिलने गए।

Web Title: Shooter fired at TMC Leader but gun did not fire Viral Video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे