शिवपुरीः मारने का तरीका अलग-अलग, गले में फंदा, सिर पर चोट और गला घोंटकर हत्या?, 75 वर्षीय सीताराम लोधी, पत्नी मुन्नी बाई और पड़ोसी सूरज बाई झोपड़ी में मृत?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 30, 2024 14:47 IST2024-12-30T14:46:23+5:302024-12-30T14:47:26+5:30

Shivpuri: सीताराम लोधी, उनकी पत्नी मुन्नी बाई (70) और उनकी पड़ोसी सूरज बाई (65) पिछोर विधानसभा क्षेत्र के रौतोरा गांव में लोधी के घर के समीप एक खेत के पास एक झोपड़ी में मृत पाए गए।

Shivpuri killing noose neck head injury strangulation 75-year-old Sitaram Lodhi, wife Munni Bai and neighbor Suraj Bai dead in hut madhya pradesh police | शिवपुरीः मारने का तरीका अलग-अलग, गले में फंदा, सिर पर चोट और गला घोंटकर हत्या?, 75 वर्षीय सीताराम लोधी, पत्नी मुन्नी बाई और पड़ोसी सूरज बाई झोपड़ी में मृत?

सांकेतिक फोटो

Highlightsलोधी के गले में फंदा कसा हुआ था, जबकि उनकी पत्नी के सिर पर चोट के निशान थे। अधिकारी ने बताया कि सूरज बाई की गला घोंटकर हत्या की गई है। जिला मुख्यालय से 130 किलोमीटर दूर स्थित घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

शिवपुरीः मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सोमवार सुबह 75 वर्षीय एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उसके पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। पुलिस ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि यह हत्या का मामला है और घटना के बारे में जानकारी जुटाने के लिए इलाके के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस के उप-विभागीय अधिकारी प्रशांत शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि सीताराम लोधी, उनकी पत्नी मुन्नी बाई (70) और उनकी पड़ोसी सूरज बाई (65) पिछोर विधानसभा क्षेत्र के रौतोरा गांव में लोधी के घर के समीप एक खेत के पास एक झोपड़ी में मृत पाए गए।

लोधी के गले में फंदा कसा हुआ था, जबकि उनकी पत्नी के सिर पर चोट के निशान थे। अधिकारी ने बताया कि सूरज बाई की गला घोंटकर हत्या की गई है। लोधी का पोता जो उनके साथ रहता था, सुबह उठने के बाद झोपड़ी में गया और शवों को देखा। इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर जिला मुख्यालय से 130 किलोमीटर दूर स्थित घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। मृतक के कुछ पड़ोसियों के अनुसार, दंपति की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। शर्मा ने कहा कि अब तक की जांच के अनुसार, दंपति की किसी से कोई दुश्मनी या विवाद नहीं था।

मकान संबंधी विवाद में सगे भाई की चाकू मारकर हत्या

बिजनौर जिले के नूरपुर क्षेत्र में मकान को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई की चाकू मार कर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक राम अरज ने सोमवार को बताया कि धौलागढ़ गांव में रविवार रात लगभग नौ बजे निर्माणाधीन मकान को लेकर हुए झगडे़ के बाद दिनेश सैनी ने अपने सगे भाई मोहित (25) की चाकू मार कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Web Title: Shivpuri killing noose neck head injury strangulation 75-year-old Sitaram Lodhi, wife Munni Bai and neighbor Suraj Bai dead in hut madhya pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे