Shimla guest house: निजी अतिथि गृह में सो रहे थे पर्यटक?, भीषण आग में महाराष्ट्र के तीन पर्यटक झुलसे, 1 की मौत और 2 गंभीर घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 1, 2025 12:10 IST2025-03-01T12:09:25+5:302025-03-01T12:10:22+5:30

Shimla guest house: झुलसने से घायल हुए आशीष और अवधूत का शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

Shimla guest house 3 tourists sleeping private guest house tourists from Maharashtra burnt massive fire 1 dead 2 seriously injured Ritesh resident of Koregaon | Shimla guest house: निजी अतिथि गृह में सो रहे थे पर्यटक?, भीषण आग में महाराष्ट्र के तीन पर्यटक झुलसे, 1 की मौत और 2 गंभीर घायल

सांकेतिक फोटो

Highlightsमहाराष्ट्र के कोरेगांव निवासी रितेश की आग में झुलसने से मौत हो गई।आग की चपेट में आ गए और संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है। 125 (जीवन को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Shimla guest house: शिमला शहर के कच्चीघाटी इलाके में एक निजी अतिथि गृह में लगी भीषण आग में महाराष्ट्र के तीन पर्यटक झुलस गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े 11 बजे की है और जिस वक्त घटना हुई तीनों पर्यटक सो रहे थे। उसने बताया कि इनमें से दो वहां से निकलने में सफल रहे जबकि महाराष्ट्र के कोरेगांव निवासी रितेश की आग में झुलसने से मौत हो गई। झुलसने से घायल हुए आशीष और अवधूत का शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

वे तीनों शुक्रवार को शिमला आए थे और निजी अतिथि गृह में रुके हुए थे। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की करीब छह गाड़ियों को मौके पर भेज गया और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, अन्य कमरों में ठहरे पर्यटकों को सुरक्षित बचा लिया गया।

पुलिस ने बताया कि अतिथि गृह के तीन कमरे आग की चपेट में आ गए और संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जांच में मालिक की ओर से लापरवाही की बात सामने आई है और भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (लापरवाही से मौत) और 125 (जीवन को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया जाएगा। उसने बताया कि आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है और अतिथि गृह में सुरक्षा उपायों की जांच की जा रही है। 

Web Title: Shimla guest house 3 tourists sleeping private guest house tourists from Maharashtra burnt massive fire 1 dead 2 seriously injured Ritesh resident of Koregaon

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे