Sheopur Murder Case: एफडी में 30 लाख देख पुत्र को पैसे की भूख!, मां की हत्या की और शव को अपने घर के नहाने कक्ष में दफनाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 10, 2024 06:44 PM2024-05-10T18:44:44+5:302024-05-10T18:45:27+5:30

Sheopur Murder Crime Case: श्योपुर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि पीड़िता के दत्तक पुत्र दीपक ने इस सप्ताह की शुरुआत में श्योपुर शहर की कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

Sheopur Murder Crime Case See 30 lakhs in FD son hungry murder his mother buried body bathroom his house deceased adopted orphanage such revelations | Sheopur Murder Case: एफडी में 30 लाख देख पुत्र को पैसे की भूख!, मां की हत्या की और शव को अपने घर के नहाने कक्ष में दफनाया

सांकेतिक फोटो

Highlightsशिकायत में दावा किया गया था कि उसकी मां घर से लापता हो गई हैं। पुलिस ने दीपक, उसके रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ की। शेयर बाजार में 15 लाख रुपये गंवा चुका था और उसे पैसे की सख्त जरूरत थी।

Sheopur Murder Crime Case: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में 24 वर्षीय एक व्यक्ति ने सावधि जमा (एफडी) के 30 लाख रुपये हड़पने के लिए कथित तौर पर अपनी मां की हत्या कर दी और शव को अपने घर के नहाने के कक्ष में दफना दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी दीपक पचौरी को उसकी मां उषा (65) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। श्योपुर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि पीड़िता के दत्तक पुत्र दीपक ने इस सप्ताह की शुरुआत में श्योपुर शहर की कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत में दावा किया गया था कि उसकी मां घर से लापता हो गई हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने दीपक, उसके रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ की। पुलिस को तब संदेह हुआ जब उसने विरोधाभासी बयान देना शुरू कर दिया। जांच से पता चला कि वह शेयर बाजार में 15 लाख रुपये गंवा चुका था और उसे पैसे की सख्त जरूरत थी।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीम ने पाया कि आरोपी ने घर में नहाने के कमरे में एक नया हिस्सा बनवाया था। पुलिस ने जब उस नये हिस्से का प्लास्टर हटवाया तो वहां महिला का शव पाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने कबूल किया कि उसने सावधि जमा के 30 लाख रुपये पाने के लिए अपनी मां की हत्या कर दी।

क्योंकि इसमें वह नामांकित व्यक्ति था। परिजनों के मुताबिक, पीड़िता और उसके पति भुवेंद्र पचौरी ने 23 साल पहले दीपक को एक अनाथालय से गोद लिया था। भुवेंद्र का वर्ष 2021 में निधन हो गया और तब से मां और बेटा साथ रहते थे। 

Web Title: Sheopur Murder Crime Case See 30 lakhs in FD son hungry murder his mother buried body bathroom his house deceased adopted orphanage such revelations

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे