शामलीः ‘लिव इन’ में रह रही 28 वर्षीय लड़की से धोखा?, शादी करने से किया इनकार, पीड़िता ने सुसाइड नोट लिख जहर खाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 24, 2024 13:02 IST2024-09-24T13:01:01+5:302024-09-24T13:02:11+5:30

शामली के अपर जिला अधिकारी (एडीएम) संतोष कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि एक महिला कार्यालय में आई और उसने एक प्रार्थना पत्र दिया।

Shamli Cheated 28 year old girl living in 'live in' refused marry victim wrote suicide note and consumed poison uttar pradesh police haryana | शामलीः ‘लिव इन’ में रह रही 28 वर्षीय लड़की से धोखा?, शादी करने से किया इनकार, पीड़िता ने सुसाइड नोट लिख जहर खाया

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।कार्यालय से बाहर निकली और उसने जहर खा लिया।मौत के लिए युवक और परिवार के सदस्य जिम्मेदार होंगे।

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक युवक के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से क्षुब्ध हरियाणा की एक युवती ने जिले के आदर्श मंडी थाना अंतर्गत कलेक्ट्रेट में कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शामली के अपर जिला अधिकारी (एडीएम) संतोष कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि एक महिला कार्यालय में आई और उसने एक प्रार्थना पत्र दिया। बाद में वह कार्यालय से बाहर निकली और उसने जहर खा लिया। घटना सोमवार की है।

सिंह ने बताया कि युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। उसने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह छह साल से एक युवक के साथ ‘लिव इन’ में रह रही थी। शिकायत में उसने कहा कि युवक शादी का झांसा देता रहा, लेकिन बाद में उसने शादी करने से इनकार कर दिया। एडीएम ने कहा कि 28 वर्षीय युवती के पास से एक ‘सुसाइड नोट’ भी बरामद हुआ है।

जिसमें युवती ने लिखा है कि उसकी मौत के लिए युवक और उसके परिवार के सदस्य जिम्मेदार होंगे। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवती हरियाणा राज्य के यमुनानगर की रहने वाली है, जबकि उसका दोस्त समीर शामली जिले के झिंझाना कस्बे का निवासी है। शामली के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमरदीप मौर्य ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Web Title: Shamli Cheated 28 year old girl living in 'live in' refused marry victim wrote suicide note and consumed poison uttar pradesh police haryana

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे