शहपुराः सिरफिरे पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा, बच्चे भी वहां मौजूद थे और मां को खून से लथपथ देखा तो होश उड़े
By संजय परोहा | Updated: August 18, 2023 17:51 IST2023-08-18T17:49:34+5:302023-08-18T17:51:24+5:30
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नया मोहल्ला खैरी में रहने वाला कमलेश चौधरी अपनी पत्नी रेखा बाई चौधरी के चरित्र पर संदेह कर अक्सर वाद-विवाद करता था।

file photo
जबलपुरः जबलपुर में शहपुरा के खैरी गांव में एक सिरफिरे युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। घटना के वक्त महिला के बच्चे भी वहां मौजूद थे और जैसे ही उन्होंने अपनी मां को खून से लथपथ देखा तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने चिल्लाचौंट मचा दी।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति वहां से भाग निकला। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नया मोहल्ला खैरी में रहने वाला कमलेश चौधरी अपनी पत्नी रेखा बाई चौधरी के चरित्र पर संदेह कर अक्सर वाद-विवाद करता था। आज सुबह जब रेखा अपनी दोनों बच्चियों के साथ सो रही थी, उसी वक्त कमलेश ने कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया।
जिससे रेखा बाई का सिर फट गया और खून की धार लग गई। घटना के बाद कमलेश वहां से भाग गया और परिजन व पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना देकर रेखा को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश देकर कमलेश की गिरफ्तारी के प्रयास में भी जुटी है।