सीमा हैदर पर हुआ हमला! सचिन मीणा के घर में जबरन घुसा युवक, लगाया गंभीर आरोप

By अंजली चौहान | Updated: May 4, 2025 09:07 IST2025-05-04T09:04:32+5:302025-05-04T09:07:48+5:30

Seema Haider: आरोपी की पहचान गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले के तेजस झानी के रूप में हुई है, जिसने सीमा हैदर को कई बार थप्पड़ मारने से पहले उसका गला घोंटने का प्रयास किया।

Seema Haider attacked Gujarat Man forcibly entered Sachin Meena house made serious allegations | सीमा हैदर पर हुआ हमला! सचिन मीणा के घर में जबरन घुसा युवक, लगाया गंभीर आरोप

सीमा हैदर पर हुआ हमला! सचिन मीणा के घर में जबरन घुसा युवक, लगाया गंभीर आरोप

Seema Haider: प्यार के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि सीमा और उनके पति सचिन मीणा के घर में एक युवक जबरन घुस आया। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने शनिवार को सीमा हैदर के घर में घुसने वाले संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि उसने दावा किया है कि सीमा हैदर ने उस पर "काला जादू" किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान गुजरात के सुरेंद्र नगर निवासी तेजस के रूप में की है। उन्होंने बताया कि तेजस "मानसिक रूप से विक्षिप्त" लग रहा था और उसने शाम करीब 7 बजे सीमा के घर में घुसने की कोशिश की।

रबूपुरा कोतवाली के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने पीटीआई को बताया, "वह गुजरात का रहने वाला है और उसने गुजरात से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन का जनरल कोच टिकट लिया था। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वह बस से गांव पहुंचा। उसके मोबाइल फोन में सीमा के स्क्रीनशॉट हैं।"

उन्होंने बताया कि तेजस को गिरफ्तार कर लिया गया है। उपाध्याय ने बताया, "पकड़ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि सीमा ने उस पर काला जादू किया है।" 

उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है। 

कौन है सीमा हैदर?

बता दें कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली 32 वर्षीय हैदर मई 2023 में अपने बच्चों को लेकर कराची से नेपाल के रास्ते भारत आने के लिए घर से निकल पड़ी। जुलाई में उसने सुर्खियाँ बटोरीं, जब भारतीय अधिकारियों ने उसे ग्रेटर नोएडा इलाके में 27 वर्षीय सचिन मीना के साथ रहते हुए पाया, जिसके बारे में अब उसका दावा है कि उसने उससे शादी कर ली है।

उसके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर से उसके चार बच्चे हैं और सचिन से एक बेटी है।

सीमा हैदर की भारत सरकार से अपील 

पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर भारत सरकार द्वारा वीजा सेवाओं को निलंबित किए जाने के बाद सीमा हैदर ने निर्वासन के डर से भारत सरकार से अपील की कि उन्हें देश में रहने दिया जाए। सीमा ने कहा, "मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब मैं भारत की बहू हूँ।" सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए एक वीडियो में सीमा ने कहा, "मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। मैं पीएम (नरेंद्र) मोदी और यूपी के सीएम योगी (आदित्यनाथ) से अपील करती हूँ कि मुझे भारत में रहने दिया जाए।"

Web Title: Seema Haider attacked Gujarat Man forcibly entered Sachin Meena house made serious allegations

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे