Saudi Arabia Road Accident: सऊदी अरब के जीजान में सड़क दुर्घटना में 9 भारतीय की मौत, 11 अन्य घायल, विदेश मंत्री जयशंकर बोले-जानकर दुख हुआ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 29, 2025 19:11 IST2025-01-29T19:09:52+5:302025-01-29T19:11:38+5:30

Saudi Arabia Road Accident: भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, "हम सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में जीजान के निकट सड़क दुर्घटना में नौ भारतीय नागरिकों की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं।"

Saudi Arabia Road Accident 9 Indian Nationals Killed Arabia's Jizan 11 Others Injured External Affairs Minister S Jaishankar said saddened accident deaths | Saudi Arabia Road Accident: सऊदी अरब के जीजान में सड़क दुर्घटना में 9 भारतीय की मौत, 11 अन्य घायल, विदेश मंत्री जयशंकर बोले-जानकर दुख हुआ

सांकेतिक फोटो

HighlightsSaudi Arabia Road Accident: प्रभावित परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं। Saudi Arabia Road Accident: एक समर्पित हेल्पलाइन स्थापित की गई है।Saudi Arabia Road Accident: शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं।

Saudi Arabia Road Accident: पश्चिमी सऊदी अरब के जीजान के निकट एक सड़क दुर्घटना में नौ भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। जेद्दा स्थित भारतीय मिशन ने बुधवार को यह जानकारी दी। मिशन ने कहा कि वह पूर्ण सहायता प्रदान कर रहा है तथा प्राधिकारियों एवं परिवारों के संपर्क में है। भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, "हम सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में जीजान के निकट सड़क दुर्घटना में नौ भारतीय नागरिकों की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं।"

बयान में कहा गया, "प्रभावित परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं। जेद्दा में भारत का महावाणिज्य दूतावास पूरी सहायता प्रदान कर रहा है और अधिकारियों तथा परिवारों के संपर्क में है। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं। आगे की पूछताछ के लिए एक समर्पित हेल्पलाइन स्थापित की गई है।"

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि उन्हें दुर्घटना और लोगों की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "जेद्दा में हमारे महावाणिज्यदूत से बात की, जो संबंधित परिवारों के संपर्क में हैं। वह इस दुखद स्थिति में पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं।"

Web Title: Saudi Arabia Road Accident 9 Indian Nationals Killed Arabia's Jizan 11 Others Injured External Affairs Minister S Jaishankar said saddened accident deaths

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे