कमलेश तिवारी हत्याकांड: बेटे सत्यम तिवारी ने कहा- NIA करें जांच, हमें किसी और पर भरोसा नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 19, 2019 05:09 PM2019-10-19T17:09:53+5:302019-10-19T17:09:53+5:30

इस मामले में कई जगह छापेमारी की गई और कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। अगर जरूरत पड़ी तो इन्हें रिमांड पर लिया जाएगा। प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि हत्या के पीछे मुख्य वजह 2015 का भड़काऊ भाषण था।

Satyam Tiwari son of Kamlesh Tiwari Says We want National Investigation Agency to investigate the case, we do not trust anyone | कमलेश तिवारी हत्याकांड: बेटे सत्यम तिवारी ने कहा- NIA करें जांच, हमें किसी और पर भरोसा नहीं

कमलेश तिवारी हत्याकांड: बेटे सत्यम तिवारी ने कहा- NIA करें जांच, हमें किसी और पर भरोसा नहीं

Highlightsउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मुद्दे पर एक्शन मूड में है।सीएम योगी ने कहा कि वह सभी से मिलते हैं और परिवार से मुलाकात करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।

हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में अब उनके बेटे सत्यम तिवारी ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस मामले की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) करें। हमें किसी पर भरोसा नहीं है। सत्यम तिवारी ने एएनआई न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि मेरे पिता की हत्या कर दी गई, जबकि उनके पास सुरक्षा गार्ड भी थे। ऐसे में हम प्रशासन पर भरोसा कैसे कर सकते हैं?

इससे पहले कमलेश तिवारी की मां ने हत्या का आरोप स्थानीय बीजेपी नेता पर लगाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता शिव कुमार गुप्ता ने मेरे बेटे की हत्यी की साजिश रची।


 

कमलेश तिवारी की मां ने स्थानीय बीजेपी नेता शिव कुमार गुप्ता पर हत्या का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मां ने कहा कि लखनऊ में मुझसे पूछा गया कि मुझे क्या चाहिए। तब मैंने जवाब दिया कि मुझे बस अपने बेटे का शव चाहिए। उन्होंने बताया कि शिव कुमार गुप्ता ठठेरी का रहने वाला है और एक माफिया है, जिसके खिलाफ 500 से अधिक मामले दर्ज हैं।

कमलेश तिवारी की मां ने कहा कि उन्होंने स्थानीय मंदिर के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था और ढांचे के निर्माण के विवाद को लेकर मेरे बेटे को मार डाला।

प्रशासन का परिजनों को आश्वासन

वहीं, लखनऊ के डिवीजनल कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने सीतापुर में कमलेश तिवारी के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि परिजनों की मांग पर विचार किया जा रहा है। उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। मुख्यमंत्री के साथ उनकी मुलाकात तय हो गई है। हम उन्हें सरकारी आवास का सुझाव दे रहे हैं। 

मुकेश मेश्राम ने कहा कि घर के बड़े बेटे को आत्मरक्षा के लिए एक शस्त्र लाइसेंस दिया जाएगा। उनकी नौकरी की भी सिफारिश की जाएगी। उन्हें आर्थिक मदद भी मुहैया कराई जाएगी। कमेटी द्वारा जांच की जा रही है।

कमलेश तिवारी हत्याकांड में एसआईटी का गठन

इस मामले में कई जगह छापेमारी की गई और कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। अगर जरूरत पड़ी तो इन्हें रिमांड पर लिया जाएगा। प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि हत्या के पीछे मुख्य वजह 2015 का भड़काऊ भाषण था।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की सरेआम हत्या से सूबे में तनाव का माहौल है। फिलहाल यूपी सरकार ने एस के भगत की अगुवाई में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।
 

Web Title: Satyam Tiwari son of Kamlesh Tiwari Says We want National Investigation Agency to investigate the case, we do not trust anyone

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे