Sant Kabir Nagar Crime News: अर्चना, पायल, मीनाक्षी, प्रमिला और उर्मिला की डूबकर मौत, नाव डगमगा कर अचानक पलटी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 24, 2024 12:03 IST2024-07-24T12:03:05+5:302024-07-24T12:03:50+5:30

Sant Kabir Nagar Crime News: घटना में अर्चना, पायल और मीनाक्षी की डूब कर मौत हो गई जबकि काजल को ग्रामीणों ने बचा लिया।

Sant Kabir Nagar Crime News Archana, Payal, Meenakshi, Pramila Urmila drowned boat wobbled suddenly overturned uttar pradesh | Sant Kabir Nagar Crime News: अर्चना, पायल, मीनाक्षी, प्रमिला और उर्मिला की डूबकर मौत, नाव डगमगा कर अचानक पलटी

सांकेतिक फोटो

Highlightsप्रमिला (18) और उसकी सगी बहन उर्मिला (15) की डूबने से मौत हो गई। उर्मिला का पैर फिसला और वह तालाब में गिर गई।नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Sant Kabir Nagar Crime News: संत कबीर जिले में दो घटनाओं में पांच लड़कियों की डूबकर मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बुधवार को बताया कि पहली घटना बखिरा थाना क्षेत्र के बड़गो गांव में हुई, जहां चार लड़कियां अर्चना (15), पायल (13), मीनाक्षी (17) और काजल (16) बखिरा झील में नाव से जा रही थीं। इसी दौरान नाव डगमगा कर अचानक पलट गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में अर्चना, पायल और मीनाक्षी की डूब कर मौत हो गई जबकि काजल को ग्रामीणों ने बचा लिया।

उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। दूसरी घटना थाना दुधरा क्षेत्र के खतियवा गांव की है जहां दो लड़कियां प्रमिला (18) और उसकी सगी बहन उर्मिला (15) की डूबने से मौत हो गई। दोनों बहनें खेत जा रही थीं तभी रास्ते में उर्मिला का पैर फिसला और वह तालाब में गिर गई।

प्रमिला ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी तालाब में गिर गई और दोनों की डूबने से मौत हो गई। सिंह ने बताया कि पांचों शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं और नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Web Title: Sant Kabir Nagar Crime News Archana, Payal, Meenakshi, Pramila Urmila drowned boat wobbled suddenly overturned uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे