संभलः दबंगों ने 22 वर्षीय बेटी से की छेड़छाड़, दुखी पिता ने जहर खाकर खुदकुशी की, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 5, 2023 16:32 IST2023-04-05T16:30:32+5:302023-04-05T16:32:02+5:30
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि गत तीन अप्रैल को कुढ़ फतहगढ़ थाना क्षेत्र के डारनी गांव में एक ही समुदाय के दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए थे।

परिजनों का दावा है कि इससे आहत होकर जयपाल ने जहर खा लिया।
संभलः संभल में दबंगों द्वारा बेटी के साथ छेड़छाड़ किए जाने से दुखी एक व्यक्ति ने कथित रूप से जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि गत तीन अप्रैल को कुढ़ फतहगढ़ थाना क्षेत्र के डारनी गांव में एक ही समुदाय के दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए थे।
उन्होंने बताया कि एक पक्ष के जयपाल (45) जब अपने घर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनकी 22 वर्षीय बेटी के साथ दूसरे पक्ष के अतर सिंह और जगत पाल ने छेड़छाड़ की है और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने बताया कि परिजनों का दावा है कि इससे आहत होकर जयपाल ने जहर खा लिया।
अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार शाम उनकी मौत हो गई। चंद्र ने बताया कि इस मामले में आरोपियों अतर सिंह और जगत पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।