महिला एंकर ने सात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस, पति को 'बूढ़ा बंदर' कहने का लगाया आरोप

By भाषा | Published: July 15, 2019 08:23 AM2019-07-15T08:23:38+5:302019-07-15T08:23:38+5:30

पुलिस उपाधीक्षक (नगर - तृतीय) विमल कुमार सिंह ने बताया कि महिला एंकर ने थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अभिषेक उपाध्याय, सुरेश पटेल, राजीव चौबे, अनूप प्रकाश, श्रीराम यादव, पप्पू यादव सहित सात लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके पति तथा उनके खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी व उन्हें अपमानित किया।

Sakshi joshi filed a complain against abhishek upadhyay and 6 others for defaming vinod kapdi | महिला एंकर ने सात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस, पति को 'बूढ़ा बंदर' कहने का लगाया आरोप

महिला एंकर ने सात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस, पति को 'बूढ़ा बंदर' कहने का लगाया आरोप

Highlightsपीड़िता के अनुसार, उसके पति ने अभिषेक उपाध्याय व उसके दोस्तों को सोशल मीडिया के माध्यम से अभद्र भाषा लिखने के लिए मना किया लेकिन वे नहीं माने।महिला के पति एक वरिष्ठ पत्रकार व राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार हैं।घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

टीवी चैनल में काम करने वाली एक महिला एंकर ने सात लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर 49 में बीती रात मुकदमा दर्ज कराया है। एंकर ने आरोप लगाया है कि मामले में नामजद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके और उनके पति के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी और उनका अपमान किया।

पुलिस उपाधीक्षक (नगर - तृतीय) विमल कुमार सिंह ने बताया कि महिला एंकर ने थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अभिषेक उपाध्याय, सुरेश पटेल, राजीव चौबे, अनूप प्रकाश, श्रीराम यादव, पप्पू यादव सहित सात लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके पति तथा उनके खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी व उन्हें अपमानित किया। सीओ ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने धारा 500, 504, 506, 509 एवं 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार 14 जून को सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें पता चला कि राजस्थान के नागौर जिले में कूड़े के ढेर में एक बच्ची मिली है। उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए अपने पति के साथ राजस्थान जाकर बच्ची का हालचाल लिया तथा वहां के जिलाधिकारी एवं सीएमओ से मिलकर बच्ची का उपचार बेहतर तरीके से कराने की बात कही। महिला पत्रकार ने वहां के जिलाधिकारी से बच्ची को गोद लेने का भी अनुरोध किया, लेकिन कानूनी प्रक्रियाओं के चलते जिलाधिकारी ने उन्हें तुरंत बच्ची को गोद देने से इनकार कर दिया।

महिला पत्रकार के अनुसार उनकी मानवता भरे इस कार्य की सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने प्रशंसा की। लेकिन अभिषेक उपाध्याय व उसके दोस्तों ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अभद्र भाषा में लिखना शुरू कर दिया। पीड़िता के अनुसार, उसके पति ने अभिषेक उपाध्याय व उसके दोस्तों को सोशल मीडिया के माध्यम से अभद्र भाषा लिखने के लिए मना किया लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने बताया कि इलाज के अभाव में आठ जुलाई को बच्ची की मौत हो गई।

सीओ ने बताया कि महिला पत्रकार का आरोप है कि बच्ची की मौत के बाद अभिषेक उपाध्याय व उसके दोस्तों ने फिर से सोशल मीडिया पर उसके व उसके पति के खिलाफ बहुत ही अपमानजनक बातें लिखी।

उन्होंने बताया कि महिला पत्रकार को इन लोगों ने ‘वेश्या’, ‘चरित्रहीन’ व ‘कोठे वाली’ तक लिख डाला जबकि उनके पति को इन्होंने ‘बूढ़ा बंदर’ आदि शब्दों से संबोधित किया। सीओ ने बताया कि महिला के पति एक वरिष्ठ पत्रकार व राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Web Title: Sakshi joshi filed a complain against abhishek upadhyay and 6 others for defaming vinod kapdi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे